Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:42 IST, December 8th 2024

Baby John का कब आएगा ट्रेलर? फिल्म के नए पोस्ट के साथ Varun Dhawan ने किया Trailer Date का खुलासा

अभिनेता वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता ने फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर शेयर किया। इसके साथ ही ये भी खुलासा किया कि ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा।

बेबी जॉन | Image: youtube

Baby John trailer Release Date: अभिनेता वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता ने फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर शेयर किया। इसके साथ ही ये भी खुलासा किया कि ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर ‘बेबी जॉन’ का पोस्टर शेयर कर बताया ट्रेलर सोमवार को रिलीज होगा। पोस्टर में लिखा है,“ ‘बेबी जॉन’ ट्रेलर, कल।”

फिल्म के निर्देशक एटली ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर में इसकी जानकारी दी। बताया, “उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है! ‘बेबी जॉन’ को एक्शन में देखने के लिए तैयार हो जाइए, ट्रेलर कल आएगा! ‘बेबी जॉन’ आपको इस क्रिसमस, 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दिखाई देगा।“ पोस्टर में ‘बेबी जॉन’ के मुख्य अभिनेता वरुण धवन गुस्से में नजर आ रहे हैं। वरुण धवन इन दिनों बेबी जॉन के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में अभिनेता प्रशंसकों के साथ लगातार कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं। पोस्टर से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर निर्देशक एटली के साथ एक वीडियो डाला, जिसमें वह उनसे बच्चों को सुलाने के लिए सलाह मांगते नजर आए।

एक अन्य वीडियो में अभिनेता ‘बेबी जॉन’ के पहले गाने ‘नैन मटक्का’ पर मुंबई के ताज होटल के सामने थिरकते नजर आए थे। वरुण धवन ने अभिनेता- गायक दिलजीत दोसांझ और ‘बेबी जॉन’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं कीर्ति सुरेश के साथ मजेदार वीडियो शेयर किया था। वीडियो में तीनों हंसी-मजाक करते दिखे थे।

क्रिसमस पर रिलीज को तैयार 'बेबी जॉन' में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के साथ वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ अहम रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई और केरल के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में की गई। संगीत थमन एस ने और सिनेमैटोग्राफी किरण कौशिक ने तैयार किया।

निर्माण जियो स्टूडियोज, सिने 1 स्टूडियोज और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में वो सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आए थे। अभिनेता, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ में एक कैमियो भूमिका में भी दिखे। वरुण धवन की झोली में ‘बेबी जॉन’, ‘भेड़िया 2’, ‘नो एंट्री 2’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी है। 

यह भी पढ़ें… शानदार कार छोड़कर Alia Bhatt ने क्यों की ऑटो की सवारी

अपडेटेड 17:42 IST, December 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: