Published 11:57 IST, August 8th 2024
जब चड्डी बनियान में एयरपोर्ट चले गए थे अरशद वारसी, जया ने देखा तो तुरंत टीम को भेजा मैसेज और…
Arshad Warsi: एक्टर अरशद वारसी ने एक मजेदार किस्सा सुनाया जब जया बच्चन उनका एयरपोर्ट लुक देख भड़क उठी थीं और उनसे तमीज के कपड़े पहनने के लिए कहा था।
- मनोरंजन
- 3 min read
Arshad Warsi: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरशद वारसी ना केवल एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि एक अच्छे डांसर भी हैं। उन्होंने 1996 में फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक मजेदार किस्सा सुनाया जब सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन उनपर भड़क उठी थीं।
अरशद वारसी ने इंटरव्यू के दौरान याद किया कि कैसे अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए वह चड्डी बनियान में ही एयरपोर्ट से ट्रैवल कर रहे थे जो चीज जया को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।
जब अरशद वारसी के एयरपोर्ट लुक पर बरसीं जया बच्चन
सर्किट उर्फ अरशद वारसी ने हाल ही में अनफिल्टर्ड बाय समदीश पर एक इंटरव्यू के दौरान अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक मजेदार किस्सा सुनाया जो जया बच्चन से जुड़ा है। उन्होंने याद किया कि कैसे उन्हें अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद जाना था और उन्होंने यात्रा के लिए आरामदायक कपड़े चुने थे जो उनपर ही बाद में भारी पड़ गए।
उनके मुताबिक, “मैं फिल्म इंडस्ट्री में नया था और मुझे बिल्कुल भी नॉलेज नहीं थी। मैं एक अलग दुनिया से आया था। मेरी पहली फिल्म तेरे मेरे सपने के दौरान हमें शूटिंग के लिए हैदराबाद जाना था और मैं चड्ढी और बनियान पहनकर फ्लाइट में बैठ गया था। पहले तो वैसे ही घूमते थे डांस-वांस करते थे”।
‘मिस्टर वारसी को कहें कि तमीज के कपड़े पहनें’
अरशद ने कहा कि उन्होंने फ्लाइट में आराम के लिए खुले और हल्के कपड़े पहने थे क्योंकि उन दिनों डांसर्स ऐसे कपड़े पहनते थे। हालांकि, उनके कपड़ों की चॉइस जया बच्चन को पसंद नहीं आई और उन्होंने तुरंत एक्टर की टीम को एक मैसेज भेजकर तमीज के कपड़े पहनने के लिए कहा। अरशद ने खुलासा किया कि जया के मैसेज में लिखा था-
'प्लीज मिस्टर वारसी को कहें कि वो ट्रैवल के दौरान उचित कपड़े पहना करें।"
इतना ही नहीं, इंटरव्यू में आगे अरशद वारसी ने ये भी बताया कि कैसे बॉलीवुड में 'यस मैन' कल्चर काफी चलता है। मतलब आप खुलकर किसी फिल्म के बारे में अपनी ईमानदार राय नहीं दे सकते। उन्होंने एक किस्सा याद किया जब जया बच्चन ने उन्हें एक फिल्म स्क्रीनिंग के लिए इनवाइट किया था और उनसे पूछा कि फिल्म कैसी है। इसके जवाब में अरशद ने तुरंत कह दिया- ‘बकवास’।
तब शोले स्टार उन्हें साइड में ले गईं और कहा कि अपनी राय अपने पास रखो। अरशद ने कहा कि उस दिन उन्हें एक बड़ा सबक मिला था।
Updated 11:57 IST, August 8th 2024