पब्लिश्ड 07:03 IST, September 1st 2024
Stree 2: 17वें दिन आया कमाई में बड़ा उछाल, 500 करोड़ के क्लब में पहुंची तो ऐसे रच देगी इतिहास
Stree 2 Day 17 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की केमिस्ट्री ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी।
- मनोरंजन
- 2 min read
Stree 2 Day 17 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की केमिस्ट्री ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी। ‘स्त्री 2’ दो हफ्ते के बाद भी बड़े पर्दे पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 17वें दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर भी कमाल के हैं।
‘स्त्री 2’ 2018 की हिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है जिसमें पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी अहम किरदार निभाया था। ‘स्त्री 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है और तेज स्पीड में 500 करोड़ क्लब की ओर दौड़ रही है।
‘स्त्री 2’ ने डे 17 पर भी किया कारनामा
Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के हिसाब से, इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने रिलीज के बाद तीसरे शनिवार यानि 17वें दिन करीब 16 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 457.55 करोड़ रुपए हो गया है। अब मेकर्स फिल्म के 500 करोड़ रुपए कमाने का इंतजार कर रहे हैं जो वाकई एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
दुनियाभर में फिल्म 600 करोड़ रुपए का आंकड़ा आराम से पार कर चुकी है, वो भी केवल 16 दिनों में। इसके साथ ही, ‘स्त्री 2’ विदेशी मार्केट में 100 करोड़ रुपए कमाने वाली इस साल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इससे पहले ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म ‘फाइटर’ ने ये मुकाम हासिल किया था।
60 करोड़ रुपए के बजट वाली ‘स्त्री 2’ ने मचाया धमाल
मैडॉक का प्रोडक्शन वेंचर ‘स्त्री 2’ केवल 60 करोड़ रुपए के बजट पर बनाई गई है जो जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए का माइलस्टोन सेट कर सकती है। फिल्म बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। हो सकता है कि अपने लाइफटाइम कलेक्शन से ये ‘एनिमल’, ‘बाहुबली 2’, ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पार कर जाए।
यहां दिलचस्प बात ये है कि अगर ‘स्त्री 2’ ने 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली, तो फिल्म ये मुकाम हासिल करने वाली पहली नॉन-एक्शन फिल्म होगी। वहीं, दुनियाभर में इसके 700 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने की उम्मीद है।
अपडेटेड 07:03 IST, September 1st 2024