Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:22 IST, September 5th 2024

एक्टर राज किरण को ढूंढने में सोमी अली को लग गए 20 साल, ऋषि कपूर से किया था ये वादा

फिल्म अभिनेता राज किरण की तलाश में पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री सोमी अली ने 20 साल लगा दिए। सोमी अली ने खुलासा किया कि उन्होंने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर से वादा किया था कि वह अभिनेता राज किरण की तलाश करना कभी बंद नहीं करेंगी।

Follow: Google News Icon
×

Share


सोमी अली का खुलासा | Image: IANS

Somi Ali Revelation: फिल्म अभिनेता राज किरण की तलाश में पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री सोमी अली ने 20 साल लगा दिए। सोमी अली ने खुलासा किया कि उन्होंने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर से वादा किया था कि वह अभिनेता राज किरण की तलाश करना कभी बंद नहीं करेंगी। राज किरण ने 1975 में "कागज़ की नाव" फिल्म से सारिका के साथ अपनी शुरुआत की। उन्होंने 'शिक्षा', 'मान अभिमान', 'एक नया रिश्ता', 'कर्ज', 'बसेरा', 'अर्थ' और 'राज तिलक' जैसी फिल्मों में अपने काम से प्रसिद्धि हासिल की। उन्होंने 1994 में टीवी श्रृंखला "रिपोर्टर" से टेलीविजन पर शुरुआत की थी।

सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो के साथ उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा। पोस्ट में सोमी अली ने लिखा कि, मैंने दिवंगत ऋषि कपूर से वादा किया था कि मैं अभिनेता राज किरण की तलाश करना कभी बंद नहीं करूंगी। मैंने उन्हें खोजने की कोशिश में 20 साल बिताए हैं, जिसमें खुद के पैसे से कई राज्यों में जाना और कई बार अपनी मां से उधार लेना शामिल है। इसलिए कि चिंटू शांति से आराम कर सकें और मैंने अपना वादा पूरा किया है।

पूर्व अभिनेत्री ने सभी से अनुरोध किया कि अगर किसी को राज किरण के बारे में पता है तो वे उन्हें मैसेज करें। 1990 के दशक में राज किरण 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं। लेकिन, करियर पर जब ब्रेक लगा तो अभिनेता डिप्रेशन में चले गए थे और उन्हें कई घरेलू परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बाद में उनके अमेरिका में अकेले रहने की अफ़वाह फैली। दीप्ति नवल और ऋषि कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने अभिनेता की तलाश करने की कोशिश की।

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के ज़रिए अभिनेता की तलाश करने की कोशिश की और दिवंगत प्रतिष्ठित स्टार ने 2011 में राज किरण के भाई गोबिंद महतानी से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि लापता अभिनेता अटलांटा के एक मानसिक अस्पताल में है। लेकिन उन्हें ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई। हालांकि, राज किरण की बेटी ने अटलांटा में अभिनेता के पाए जाने की खबरों का खंडन करते हुए एक सार्वजनिक बयान जारी किया और बताया कि उनका परिवार न्यूयॉर्क पुलिस की सहायता से उनकी तलाश कर रहा है। 

यह भी पढ़ें… Irshad Kamil: प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए वरदान हैं उनके लफ्ज, गीत ऐसे...

Updated 17:22 IST, September 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.