Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:25 IST, July 22nd 2024

यूरोप में छुट्टियाें का मजा ले रही हैं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, शेयर की तस्वीरें

मीरा राजपूत ने छुट्टियों की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है।

यूरोप में मीरा राजपूत | Image: Instagram

Mira Rajput in Europe: बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत इन दिनोंं यूरोप में परिवार के साथ छुट्टियाें का आनंद ले रही हैं। उन्‍होंने वहां से अपनी खरीदारी की कुछ झलकियां शेयर की हैं।

सोशल मीडिया पर बहुत ज्‍यादा एक्टिव रहने वाली वाली मीरा के इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्‍होंने अपने स्टोरीज सेक्शन में जाकर अपनी छुट्टियों की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने क्रॉकरी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें आप रंग-बिरंगी प्लेट्स देख सकते हैंं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह एक जुनून है'। एक अन्य पोस्ट में मीरा ने फूलों और एक सोफे की तस्वीर शेयर की।

इससे पहले, उन्होंने लंदन के एक कैफे में अपने 'स्वादिष्ट शाकाहारी समर लंच' की एक झलक भी शेयर की थी। शाहिद ने जुलाई 2015 में मीरा से शादी की। दंपति के दो बच्चे बेटी मीशा और बेटा ज़ैन हैं।

शाहिद ने 2003 में केन घोष द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म 'इश्क विश्क' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्‍म में अमृता राव और शेनाज ट्रेजरीवाला भी मुख्‍य भूमिकाओं में थींीं।

इसके बाद उन्होंने 'फिदा', 'दिल मांगे मोर', '36 चाइना टाउन', 'विवाह', 'जब वी मेट', 'किस्मत कनेक्शन', 'कमीने', 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'हैदर', 'पद्मावत', 'कबीर सिंह', 'जर्सी' जैसी फिल्मों में काम किया। इन सभी फिल्‍मों में उनके काम को दर्शकों ने खूब सराहा। उन्हें पिछली बार साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था।

शाहिद अगली बार आगामी एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन थ्रिलर 'देवा' में एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं।

'देवा' का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म रोमांच और ड्रामा से भरपूर एक एक्शन से भरपूर एक रोलर-कोस्टर राइड का वादा करती है।

यह फिल्‍म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: War 2 के दूसरे शेड्यूल के लिए जूनियर NTR तैयार, जानिए कब से शुरू करेंगे शूटिंग?

 

Updated 23:25 IST, July 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.