पब्लिश्ड 22:17 IST, August 19th 2024
Raksha Bandhan Special: सारा अली खान ने इब्राहिम और जेह को बांधी राखी
अभिनेत्री सारा अली खान ने सोमवार को रक्षा बंधन पर अपने भाइयों और परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की। सारा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता सैफ अली खान के घर की कई तस्वीरें पोस्ट की।
- मनोरंजन
- 2 min read
Raksha Bandhan Special: अभिनेत्री सारा अली खान ने सोमवार को रक्षा बंधन पर अपने भाइयों और परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की। सारा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता सैफ अली खान के घर की कई तस्वीरें पोस्ट की।
पहली तस्वीर में सारा अपने छोटे भाई इब्राहिम की आरती करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने चमकीले पीले रंग का सूट पहना हुआ है और इब्राहिम की कलाई पर राखी बांध रही हैं। इब्राहिम सफेद शर्ट और काली डेनिम जींस में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
एक और तस्वीर में सारा अपने भाई जेह को राखी बांधती हुई दिखाई दे रही हैं। जेह नीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहने हुए हैं और अपनी मां करीना कपूर खान की गोद में बैठे हैं। सारा ने एक पारिवारिक तस्वीर भी शेयर की। तस्वीर में सारा, इब्राहिम, उनके पिता सैफ अली खान और मौसी अभिनेत्री सोहा अली खान को पोज देते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में करीना चमकीले गुलाबी रंग का एथनिक सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं।
सारा ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, “हैप्पी रक्षा बंधन।” स्टोरीज सेक्शन में सारा ने लिखा, “टिम और इन्नी और सबा पटौदी को मिस किया... लेकिन हमने एक-दूसरे को आपकी राखियां बांधी।” फिल्मों की बात करें तो सारा 'लव आज कल', 'कुली नंबर 1', 'अतरंगी रे', 'गैसलाइट', 'जरा हटके जरा बचके' और 'मर्डर मुबारक' जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं।
उन्हें फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में उषा मेहता के रूप में भी देखा गया था। यह फिल्म 1942 में भारत के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन पर आधारित है। यह कन्नन अय्यर द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में एलेक्स और इमरान हाशमी भी हैं। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। सारा के पास अगली फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों', 'स्काई फ़ोर्स' और 'ईगल' है।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का बड़ा खुलासा, कहा- 'विजय वर्मा के साथ काम करना मेरा सपना था' | Republic Bharat
अपडेटेड 22:17 IST, August 19th 2024