Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:45 IST, December 9th 2024

सामने ऐसा शख्स हो तो अंग-अंग... अमिताभ की तारीफ में ये क्या बोल गईं रेखा, फैंस भी हुए हैरान

Rekha on Amitabh Bachchan: आइकॉनिक एक्ट्रेस रेखा को हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में देखा गया था जहां उन्होंने बिग बी का नाम लिए बिना उनकी तारीफ की।

Reported by: Sakshi Bansal
रेखा और अमिताभ बच्चन | Image: X

Rekha on Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक एक्ट्रेस रेखा को हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की शान बढ़ाते देखा गया। सिलसिला स्टार ने शो में अपनी निजी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए। इस दौरान, उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को लेकर भी बात की जिनके साथ उनके पुराने रूमर्ड अफेयर के चर्चे काफी मशहूर हुए थे।

कपिल शर्मा के शो में एक फैन ने रेखा से उनकी सुपरहिट फिल्म ‘सुहाग’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘ओ शेरोवाली’ को लेकर सवाल किया। इस गाने में एक्ट्रेस को एक मंदिर में डांडिया खेलते देखा गया था। उनके साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। 

जब रेखा ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ

उस फैन ने रेखा से कहा कि फिल्म में उन्होंने काफी अच्छा डांडिया खेला था। जबकि वो साउथ इंडियन हैं, फिर भी उन्होंने गुजराती डांस बड़ा कमाल का किया। इसके जवाब में रेखा ने बिग बी का नाम लिए बिना उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ डाले। उन्होंने कहा कि उनके सामने जैसा शख्स खड़ा था, उस हिसाब से उन्हें अपना बेस्ट देना ही देना था।

रेखा के मुताबिक, “ये सोचिए कि जिनके साथ मैं डांडिया खेल रही थी, वो क्या शख्स है। अच्छा नहीं खेलुंगी तो क्या करूंगी। डांडिया आती या ना आती हो, सामने ऐसा आदमी, शख्स आ जाता है तो खुद ही हर अंग-अंग थिरकने लगता है”। 

किससे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं रेखा?

एपिसोड के दौरान होस्ट कपिल शर्मा ने उमराव जान स्टार से प्यार को लेकर भी सवाल किया। रेखा ने कहा कि अगर आपका प्यार सच्चा है तो एक इंसान से प्यार होना काफी होता है। उन्होंने कहा- ‘मेरे ख्याल से अगर सही आदमी हो तो एक ही बार काफी है। कितनी बार, कितने आदमी करेंगे’।

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो हर चीज से प्यार करती हैं, चाहे उनका काम हो या दोस्त लेकिन वो सबसे ज्यादा प्यार खुद से करती हैं। उन्होंने कहा- "मेरा तजुर्बा ये है। मैं अपनी बात कर सकती हूं। सबसे पहले तो मैं सब चीज से प्यार करती हूं। काम से, मेरे दोस्तों से, दुनिया से, नेचर से लेकिन सबसे ज्यादा मैं प्यार करती हूं खुद से।"

ये भी पढ़ेंः क्या जवान, क्या पठान... Pushpa 2 ने 4 दिनों में कमाए 500 करोड़, बड़ी हिंदी फिल्मों को ऐसे चटाई धूल

अपडेटेड 07:45 IST, December 9th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: