Download the all-new Republic app:

Published 08:55 IST, August 28th 2024

स्कर्ट-टॉप पहन राजकुमार राव बने 'स्त्री', दिखाई डिलीटेड सीन की झलक; श्रद्धा बोलीं- विक्की प्लीज...

राजकुमार ने स्त्री 2 के डिलीटेड सीन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनको स्त्री के अवतार में देखा जा सकता है। एक्टर के लुक को देख फैंस शॉक हो गए हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
×

Share


स्त्री बने राजकुमार राव | Image: Instagram

Stree 2: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। फिल्म हर रोज करोड़ों की कमाई करते हुए नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। स्त्री 2 को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस बीच राजकुमार राव ने फिल्म के डिलीटेड सीन एक तस्वीर शेयर कर दी है, जिसे देख लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब तेजी से वायरल हो रही है।

राजकुमार राव ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें स्त्री 2 के 'विक्की'  खुद स्त्री बने नजर आ रहे हैं। जी हां, राजकुमार लड़की के अवतार में दिख रहे हैं। एक्टर के इस लुक को देख फैंस शॉक हो गए। साथ ही डिमांड भी करने लगे कि फिल्म से डिलीट किए गए इस सीन को रिलीज किया जाए।

स्त्री बन राजकुमार राव ने दिए पोज

राजकुमार राव ने दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें  रेड कलर के शिमरी टॉप और गोल्डन शिमरी जैकेट के साथ एक्टर ब्लैक स्कर्ट और गोल्डन हील्स पहने नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने लंबे बालों की विग भी पहनी है। एक तस्वीर में राजकुमार लड़की बन अकेले पोज देते दिखाई दे रहे हैं। तो दूसरी फोटो में उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक भी हैं।

फोटोज शेयर करते हुए राजकुमार राव ने बताया ये स्त्री 2 के डिलीटेड सीन का है। साथ ही उन्होंने से पूछा कि क्या वह इस सीन को फिल्म में देखना चाहते हैं।

फैंस से पूछा ये सवाल

राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा, "स्त्री 2 फिल्म के मेरे पसंदीदा सीन में से एक, जो फाइनल कट में नहीं आया। क्या आप लोग फिल्म में ये सीन देखना चाहते हैं? आप सब बताओ?"

श्रद्धा समेत कई सेलेब्स ने की डिमांड

राजकुमार राव की 'स्त्री' बने ये तस्वीर पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिस पर फैंस ने तो खूब कमेंट्स किए ही। साथ ही श्रद्धा कपूर भी इस पर खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाई। श्रद्धा ने कमेंट करते हुए लिखा, "हां, विक्की प्लीज... डाल दो दो... दो दो।"

कई सेलेब्स ने इन सीन को भी रिलीज करने की डिमांड की। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कहा, "इसे देखना है... अभी।" हुमा कुरैशी ने कहा, "स्त्री 2 का डिलीटेड सीन रिलीज करो।" निमृत कौर ने लिखा- "बिक्की प्लीज।"

ढेरों फैंस के इन तस्वीरों पर मजेदार कमेंट्स आए। एक यूजर ने कहा, "चंदेरी की ड्रीम गर्ल।" दूसरे यूजर ने डिमांड की, "इसे ओटीटी वर्जन में डाल दो।"

बात अगर स्त्री 2 के कलेक्शन की करें तो फिल्म की कमाई 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। मूवी ने 13वें दिन 11.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 414.55 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने भी अहम किरदार निभाया है। 

यह भी पढ़ें: चाल ऐसी थी कि दीवार का अमिताभ... Stree 2 स्टार अभिषेक बनर्जी ने सुनाया कॉलेज का मजेदार किस्सा

Updated 08:55 IST, August 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.