Download the all-new Republic app:

Published 20:05 IST, December 2nd 2024

The Sabarmati Report: 'गोधरा कांड' पर बनी फिल्म देखने के बाद PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में रखी गई। पीएम मोदी के साथ एनडीए के सभी सांसद इस दौरान फिल्म देखते नजर आए।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
×

Share


Advertisement

The Sabarmati Report Screening in Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। इस दौरान उनके साथ कई मंत्री-सांसद और फिल्म की स्टार कास्ट भी शामिल रही। पीएम मोदी ने फिल्म देखते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की और एक बार फिर द साबरमती रिपोर्ट के मेकर्स के प्रयासों को सराहा है।

'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग आज (2 दिसंबर) को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में रखी गई। पीएम मोदी के साथ एनडीए के सभी सांसद इस दौरान फिल्म देखते नजर आए।

Advertisement

PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें

पीएम मोदी ने द साबरमती रिपोर्ट देखते हुए कुछ तस्वीरें अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर की और लिखा, "द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में साथी एनडीए सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं।"

यह पहला मौका नहीं जब पीएम मोदी ने द साबरमती रिपोर्ट को लेकर पोस्ट किया। इससे पहले भी वह फिल्म की तारीफ करते नजर आए हैं। फिल्म की रिलीज के प्रधानमंत्री ने कहा था, “यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।”

Advertisement

विक्रांत मैसी बोले- ये मेरी लाइफ का हाईएस्ट प्वाइंट

आज संसद भवन में द साबरमती रिपोर्ट की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग में NDA के सभी सांसदों के अलावा फिल्म की स्टार कास्ट भी नजर आई। पीएम मोदी के साथ फिल्म देखने पर एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा कि यह एक ऐसा अनुभव है, जिसे मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता है। ये मेरे करियर और लाइफ का सबसे हाईएस्ट प्वाइंट है। वहीं, एक्ट्रेस राशि खन्ना ने एक्ट्रेस राशि खन्ना ने भी इसे मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल बताया।

फिल्म देखने के बाद क्या बोलीं कंगना?

इसके अलावा फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत ने भी द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है। आप सभी को इसे अपने परिवार के साथ देखना चाहिए। कांग्रेस सरकार में कैसे सच छुपाया गया, कैसे लोगों की जान गई, कैसे उन चिताओं की आग पर राजनीतिक रोटियां सेंकी गईं। यह सब देखकर दुख होता है। आज अच्छा लगता है कि कलाकारों को इतनी आजादी है कि वे जो चाहें फिल्म बना सकते हैं।

Advertisement

धर्मेंद्र भी हुए स्क्रीनिंग में शामिल

वहीं, द साबरमती रिपोर्ट की प्रोड्यूसर एकता कपूर के पिता और दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र भी फिल्म की इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। धर्मेंद्र ने बताया, "प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखते हुए मैंने यही कहा कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बिताए लेकिन अपनी बेटी की वजह से पहली बार कोई फिल्म प्रधानमंत्री के साथ देख रहा हूं, उन्होंने भी कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली फिल्म है जो वह देख रहे हैं।"

बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में विक्रांत मैसी एक जर्नलिस्ट की भूमिका में हैं। उनके साथ इसमें राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आ रही हैं। मूवी साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। तब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM मोदी संग The Sabarmati Report देखने का कैसा था एक्सपीरियंस? विक्रांत मैसी-राशि खन्ना ने बताया

Updated 20:05 IST, December 2nd 2024