पब्लिश्ड Jan 7, 2025 at 1:53 PM IST
ये भारत की बात है: भारत में चीनी वायरस, फिर लगेगा लॉकडाउन ? | HMPV Virus Cases | PM Modi
देश में एक नए खतरे ने दस्तक दे दी है. चीन से कोरोना वायरस के बाद भारत आ गया है एक और चीनी वायरस. जिस नए वायरस ने चीन में कोहराम मचा रखा है. भारत में 12 घंटे में उसके 6 केस मिले तो दिल्ली से गुजरात और कर्नाटक से बंगाल तक हड़कंप मच गया. केन्द्र से लेकर राज्य सरकारों तक की नींद उड़ गई है. अलर्ट जारी किया गया है कि सतर्कता और सावधानी बहुत ज़रूरी है. इस वायरस की शुरुआत भी चीन से हुई है और अब इसका असर भारत में भी देखा जा सकता है. एक के बाद एक कई मामले सामने आ चुके हैं. इस Virus की जद में अधिकतर छोटे बच्चे आ रहे हैं, जिसके बाद से लोगों के जहन में भय का माहौल है, इस वायरस को लेकर लोग काफी चिंतित भी हैं.