How is HMPV transmitted? एचएमपीवी कैसे संचरित होता है? मानव मेटान्यूमोवायरस के कारण क्या हैं? ये वायरस कैसे फैलता है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Source: Pexels
कोरोनावायरस के बाद दुनिया भर में न जानें कितने अन्य वायरस सामने आए हैं। उन्हीं में से एक वायरस है HMPV। इन दिनों लोगों की जुबां पर ये नाम चढ़ा हुआ है।
Source: X
इस वायरस के होने के बाद मरीजों में कोरोनावायरस जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि यह भी एक सांस से जुड़ी समस्या है।
Source: Unsplash
यह समस्या बच्चों और बुजुर्गों को अपनी चपेट में ले रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि बच्चे और बूढ़े ही क्यों। इसका कारण है कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता।
Source: Shutterstock
जी हां, यह वायरस उन लोगों को अपना शिकार बना रहा है, जिसकी इम्यूनिटी बेहद कमजोर है। ऐसे में इस वायरस के कारण के बारे में पता होना जरूरी है।
Source: Shutterstock
बता दें, इस वायरस की खोज साल 2001 में हुई थी। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वाइरस रेस्पिरेटरी सिंकिटियल वायरस (RSV) की फैमिली से है।
Source: Unsplash
यह वायरस मुख्य तौर पर सर्दी जुकाम की तरह होता है। लोगों के खांसने या सीखने से ये फैलता है या एक शरीर से दूसरे शरीर में प्रवेश कर सकता है।
Source: Pixabay
इसके अलावा जब व्यक्ति सीधे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तब भी यह वायरस होने का खतरा बढ़ जाता है।
Source: WHO
हवा के माध्यम से वायरस के कण शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। ऐसे में इसे कोरोना की तरह ही खतरनाक माना जा रहा है।
Source: Freepik
वहीं इसके लक्षणों में जुकाम, नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ, फेफड़ों में इन्फेक्शन, अस्थमा, घबराहट , बुखार, शरीर में दर्द आदि शामिल हैं।
Source: unsplash