Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:40 IST, April 22nd 2024

Padma Award 2024: मिथुन चक्रवर्ती को मिला पद्म भूषण अवार्ड, राष्ट्रपति के हाथों हुए सम्मानित

एक्टर से पॉलिटीशियन बनें मिथुन चक्रवर्ती को उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए मिलने वाले पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Reported by: Sadhna Mishra
Mithun Chakraborty | Image: X

Mithun Chakraborty Padma Award 2024: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और पॉलिटीशियन मिथुन चक्रवर्ती को देश के सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 22 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को राष्ट्रपति भवन में इस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई दिग्गज हस्तियों के साथ-साथ फिल्म जगत से ताल्लुक रखने वाले जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी पद्म भूषण (Padma Bhushan Award) का सम्मान अपने नाम दर्ज कर लिया। 

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, गायिका उषा उत्थुप, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक और उद्योगपति सीताराम जिंदल को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री- में प्रदान किया जाता है।

किस लिए दिया जाता है पद्म भूषण अवार्ड?

ये पुरस्कार विभिन्न विषयों या गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए जाते हैं जिनमें कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं। पद्म विभूषण असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए, पद्म भूषण उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए और पद्म श्री किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।

कब की जाती है पद्म भूषण पुरस्कार की घोषणा

पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है। वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रपति ने 132 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी थी, जिसमें दो युगल मामले (युगल मामले में पुरस्कार की गिनती एक के रूप में होती है) शामिल हैं।

पुरस्कार पाने में वालों में महिलाएं भी शामिल

इस सूची में पांच पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कार विजेताओं में से 30 महिलाएं हैं। इस सूची में विदेशी/अनिवासी भारतीय/भारतीय मूल के व्यक्ति/ओसीआई श्रेणी के आठ लोग और नौ मरणोपरांत पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं। करीब आधे पुरस्कार विजेताओं को सोमवार को पुरस्कार प्रदान किए गए, शेष को अगले सप्ताह पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें… Summer: घर में बढ़ गया है मच्छरों का आतंक? तो किचन में रखी इन चीजों का करें इस्तेमाल, मिलेगा छुटकारा

अपडेटेड 22:02 IST, April 22nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: