Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:34 IST, September 3rd 2024

'एक फिल्म तो बर्दाश्त...' कंगना की इमरजेंसी की रिलीज टलने पर भड़के मनोज मुंतशिर, किस पर साधा निशाना?

कंगना रनौत स्टारर 'इमरजेंसी' को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर कवि और लेखक मनोज मुंतशिर ने‌ सवाल उठाए। उनकी चंद लाइनों ने सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Reported by: Priyanka Yadav
इमरजेंसी पर मनोज मुंतशिर | Image: X

Manoj Muntashir On Emergency Release Postponed: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में फंसती नजर आ रही है। 'क्वीन' की मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। सेंसर बोर्ड ने अब तक फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया है। इस बीच कवि और लेखक मनोज मुंतशिर ने‌ फिल्म से जुड़ी कुछ वजहों पर बात की और सर्टिफिकेशन ना मिलने पर सवाल उठाए।

दरअसल, कंगना रनौत ने मनोज मुंतशिर का एक वीडियो अपने 'एक्स' हैंडल पर रीट्वीट किया है। करीब 3 मिनट 18 सेकंड के इस वीडियो में विवादों में घिरी फिल्म को लेकर मनोज मुंतशिर ने सवालिया अंदाज में जवाब दिया। उनकी चंद लाइनों ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

मनोज मुंतशिर ने उठाए सवाल

मनोज मुंतशिर ने फिल्म‌ 'इमरजेंसी' के 6 सितंबर को रिलीज ना होने की कंफर्मेशन देते हुए बताया कि सेंसर बोर्ड ने अब तक फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया है। उन्होंने फिल्म को सर्टिफिकेशन नही मिलने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी क्योंकि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला। अच्छी बात है, लेकिन यह सर्टिफिकेट का खेल आधा-अधूरा क्यों खेला जा रहा है? पूरा खेलना चाहिए। लगे हाथ एक और सर्टिफिकेट हमसे छीन लेना चाहिए कि हम अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करने वाले लोग हैं। छोड़िए ये महानता का ढोंग... एक फिल्म तो हमसे बर्दाश्त हो नहीं रही, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की बात करते हैं।'

'प्रॉब्लम क्या है ‘इमरजेंसी’ से?' 

कवि ने वीडियो में आगे कहा, 'अच्छा प्रॉब्लम क्या है इमरजेंसी से? प्रॉब्लम ये है कि इंदिरा गांधी की निर्मम हत्या दिखाई गई है... तो क्या इंदिरा गांधी की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई थी, उनकी हत्या नहीं हुई थी? प्रॉब्लम ये है कि इंदिरा गांधी के हत्यारों को सिख दिखाया गया है... तो क्या सत्वंत सिंह और बेंत सिंह सिख नहीं थे? प्रॉब्लम ये है कि जरनैल सिंह भिंडरांवाले को आतंकवादी दिखाया गया है... तो क्या हजारों निर्दोषों की निर्मम हत्या करने वाला वो दरिंदा आतंकवादी नहीं था?'

'…फिर भी आपत्तिजनक लगे तो विरोध करें'

वीडियो में आगे मुंतशिर ने 'इमरजेंसी' के सिख-विरोधी होने के तमाम आरोपों को खारिज करते हुए सिखों के इतिहास की तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म को देखने के बाद लोगों को अपनी राय बनानी चाहिए। अगर इसके बाद फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक लगे तो विरोध करें और अदालत का रुख करें। मैं भी आपके साथ खड़ा रहूंगा।

कंगना रनौत का दावा

बताते चलें कि बीते दिन कंगना रनौत ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो मैसेज में दावा किया कि उन्हें और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्यों को धमकियां मिली हैं। उन पर फिल्म में 1984 में इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा की गई हत्या को न दिखाने का दबाव है।

बता दें कि 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन भी एक्ट्रेस ने ही किया है। कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिला चौधरी समेत अन्य कलाकार नजर आएंगे। बता दें कि मनोज मुंतशिर ने फिल्म के गाने लिखे हैं। उनका लिखा गाना 'ऐ मेरी' जान हाल ही में रिलीज हुआ है।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में PM मोदी ने इमरजेंसी का किया जिक्र, कहा-देश में कांग्रेस संविधान का सबसे बड़ा विरोधी है
 

अपडेटेड 07:39 IST, September 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: