Download the all-new Republic app:

Published 07:28 IST, October 15th 2024

'क्लासिक अभिनेता खो दिया...', अतुल परचुरे के निधन पर CM शिंदे ने जताया दुख, कैंसर से हार गए हैं जंग

Atul Parchure Death: जाने-माने एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे के निधन पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Shinde) ने मशहूर एक्टर के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


अतुल परचुरे | Image: x

Atul Parchure Death: जाने-माने एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे (Atul Parchure) का 57 की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक्टर ने सोमवार, 14 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde ) ने मशहूर एक्टर के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

अतुल परचुरे हिंदी के अलावा मराठी सिनेमा के मशहूर कलाकार में से एक थे। यही नहीं, वो 'द कपल शर्मा शो' में अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों को गुदगुदाने का काम करते थे। अब उनके निधन पर सीएम शिंदे के अलावा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने संवेदनाएं व्यक्त की है।

एक क्लासिक एक्टर खो दिया- सीएम शिंदे

सीएम शिंदे ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'एक्टर अतुल परचुरे का निधन हो गया। हमेशा अंतर्मुखी रहने वाले क्लासिक अभिनेता अतुल परचुरे का असामयिक निधन दुखद है। अतुल परचुरे ने अपने शानदार अभिनय करियर की शुरुआत बच्चों के थिएटर से की थी। उन्होंने नाटक, फिल्म और धारावाहिक तीनों क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में भी बेहतरीन किरदार निभाए हैं। उनके जाने से मराठी ने एक क्लासिक अभिनेता खो दिया है। इस क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती। परचुरे के हजारों प्रशंसकों में से एक होने के नाते मैं उनके परिवार के दुख में शामिल हूं। भगवान उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे। राज्य सरकार की ओर से मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'

फडणवीस ने कॉमेडियन के निधन को बताया 'दर्दनाक'

वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'मराठी और हिंदी दोनों सिनेमा को अपने शानदार अभिनय से चमकाने वाले दिग्गज अभिनेता अतुल परचुरे के निधन की खबर बेहद दर्दनाक है। उन्होंने अपने कॉमेडी किरदारों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। उनके निधन से सिनेमा और रंगमंच की दुनिया को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके परिवार और प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति मिले, यही ईश्वर से प्रार्थना है!'

'कला जगत के लिए बड़ी क्षति'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी ट्वीट कर कॉमेडियन अतुल परचुरे के निधन को मराठी कला जगत के लिए बड़ी क्षति बताया। उन्होंने लिखा, 'मराठी थिएटर, धारावाहिकों और हिंदी मनोरंजन में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अनुभवी अभिनेता अतुल परचुरे.. एक प्रतिभाशाली, बहु-प्रतिभाशाली कलाकार को हमने खो दिया है। उनका निधन मराठी कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। अपनी बेहतरीन अभिनय शैली के दम पर उन्होंने अपना फैन बेस तैयार कर लिया था। उन्होंने एक हास्य अभिनेता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। मैं अतुल परचुरे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'

अतुल परचुरे कैंसर से हारे जंग 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,  पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अतुल परचुरे हाल ही में कैंसर से उबरे थे। इसके बाद वह जल्द ही पर्दे पर वापसी करने वाले थे लेकिन अचानक हेल्थ कॉम्प्लिकेशन होने लगीं। उन्होंने कहा कि इसके बाद पिछले दो दिनों में उनकी हालत काफी बिगड़ गई।

बतौर चाइल्स आर्टिस्ट की थी करियर की शुरुआत

बता दें कि अतुल परचुरे ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया और जल्द ही ‘तरुण तुर्क, म्हातारे अर्क’ और ‘नटी गोटी’ जैसे नाटकों में अपने दमदार अभिनय से पॉपुलैरिटी हासिल की। दिग्गज मराठी अभिनेता अतुल परचुरे कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। उन्हें सलाम-ए-इश्क, पार्टनर, ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स, खट्टा मीठा और बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी कई फिल्मों में बतौर कॉमेडियन देखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता पिछले एक साल से कैंसर (Atul Parchure Cancer) की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आखिरकार 14 अक्टूबर को उनका निधन (Atul Parchure Death) हो गया जिससे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

यह भी पढ़ें: Atul Parchure Death: मशहूर एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
 

Updated 07:28 IST, October 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.