Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:26 IST, September 3rd 2024

'लापता लेडीज' की जोड़ी प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव फिर साथ आएगी नजर, किया एक म्यूजिक वीडियो

‘लापता लेडीज़’ की हिट जोड़ी स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा एक बार फिर साथ दिखेंगे। इस बार वे एक म्यूज़िक वीडियो 'सच्चा वाला प्यार' में नजर आएंगे, जिसे तुलसी कुमार और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज से सजाया है।

प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव | Image: instagram

‘लापता लेडीज़’ की हिट जोड़ी स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा एक बार फिर साथ दिखेंगे। इस बार वे एक म्यूज़िक वीडियो 'सच्चा वाला प्यार' में नजर आएंगे, जिसे तुलसी कुमार और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज से सजाया है।

भूषण कुमार द्वारा निर्मित, यह गाना सच्चे प्रेम की भावनाओं को व्यक्त करता है और इसके हर नोट में रोमांस की झलक देखने को मिलती है।

तीन मिनट 32 सेकंड की इस म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग लद्दाख की मनमोहक वादियों में की गई है और इसमें तुलसी के साथ स्पर्श और प्रतिभा भी दिखाई देंगे। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री 'सच्चा वाला प्यार' की कहानी को जीवंत बना देती है, जिससे यह वीडियो दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट है।

इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की खुशी व्यक्त करते हुए स्पर्श ने कहा, "सच्चा वाला प्यार पर काम करना एक अविस्मरणीय अनुभव था। गाना खूबसूरती से रचा गया है और वीडियो में लद्दाख के दृश्य भी अद्भुत हैं। पुरानी धुन को नई धुन के साथ मिश्रित करके इस गाने को एक नई ऊंचाई पर ले जाया गया है। तुलसी मैम, विशाल सर और मेरी दोस्त प्रतिभा के साथ इस खूबसूरत प्रेम कहानी को जीवित करने का अवसर पाकर मुझे गर्व महसूस हुआ।

तुलसी ने कमेंट कर कहा, "सच्चा वाला प्यार एक ऐसा गाना है जो प्रेम की शुद्ध भावनाओं से संबंधित है। मैंने पहले भी कई रोमांटिक गाने गाए हैं लेकिन इस बार हमने मेरी आवाज और स्केल के साथ प्रयोग किया है, जिससे गाने को एक बहुत ही युवा और ताजगी भरे स्वर में पेश किया गया है।"

उन्होंने कहा, "लद्दाख की प्राकृतिक सुंदरता में शूटिंग ने वीडियो को एक जादुई स्पर्श दिया। मुझे विश्वास है कि दर्शक उस ईमानदारी और जुनून से जुड़ेंगे, जिसे हमने इस गाने में डाला है। गाने की खासियत उसकी सरल धुन और एक साधारण हुक लाइन - 'सच्चा वाला प्यार चाहिए' में है।"

उन्होंने आगे कहा, "इतने प्रतिभाशाली और जुनूनी कलाकारों के साथ काम करना एक सच्ची सौगात थी और हम सब मिलकर एक जादुई अनुभव का निर्माण करने में सफल रहे। लद्दाख के खूबसूरत स्थानों में फिल्मांकन ने अनुभव को एक नया आयाम दिया। जो कहानी हमने जीवित की है, वह प्रेम, संबंध और भावनाओं के साथ गहराई से जुड़ती है। मैं उत्सुक हूं कि सभी लोग इस प्रोजेक्ट को देखें, सुनें और उसमें डूब जाएं।"

यह गाना टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेंः कंधार हाईजैक पर बनी सीरीज में होंगे बड़े बदलाव! I&B मंत्रालय और नेटफ्लिक्स की बैठक में क्या-कुछ हुआ?

अपडेटेड 14:26 IST, September 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: