Download the all-new Republic app:

Published 22:16 IST, October 2nd 2024

गोविंदा की हालत में सुधार, ICU से जनरल वॉर्ड में किए गए शिफ्ट; परिवार ने दिया लेटेस्ट अपडेट

अभिनेता गोविंदा के परिवार ने बुधवार को कहा कि गोविंदा की हालत ठीक है और उन्हें सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Govinda accidentally shot himself on Tuesday morning | Image: Govinda/Instagram

Govinda : अपनी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हुए अभिनेता गोविंदा के परिवार ने बुधवार को कहा कि गोविंदा की हालत ठीक है और उन्हें सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।

एक दिन पहले, अपनी रिवॉल्वर से गलती से गोली चलने से गोविंदा का पैर जख्मी हो गया था। गोविंदा (60) की मंगलवार को सर्जरी हुई थी और उनका एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज किया जा रहा है।

'जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी'

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने संवाददाताओं के साथ अपने पिता की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा करते हुए कहा कि परिवार को उम्मीद है कि उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। टीना ने कहा, ‘‘पापा की हालत में सुधार हो रहा है। उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। ईश्वर की कृपा से अब सब कुछ ठीक है। वह स्वस्थ और खुश हैं। कृपया उनके लिए प्रार्थना करते रहें। उन्हें बहुत जल्द छुट्टी दे दी जाएगी। उन्हें ड्रिप और एंटीबायोटिक्स दिए गए हैं और हम जल्द ही छुट्टी मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

सुनीता आहूजा ने दिया गोविंदा का हेल्थ अपडेट

इससे पहले, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने पत्रकारों से कहा कि उनके पति की हालत ठीक है। सुनीता ने कहा, ‘‘बहुत सारे लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं, उनके इतने ज्यादा प्रशंसक हैं। मैं प्रशंसकों से कहना चाहती हूं कि कृपया घबराएं नहीं। वह कुछ ही महीनों में थिरकना शुरू कर देंगे।’’

‘‘लव 86’’, ‘‘स्वर्ग’’, ‘‘दूल्हे राजा’’ और ‘‘पार्टनर’’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर गोविंदा मुंबई स्थित आवास में अपनी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण घायल हो गए थे। घटना के वक्त वह हवाई अड्डे के लिए घर से निकलने वाले थे। गोली उनके पैर में लगी थी। उनकी पत्नी सुनीता जयपुर में थीं और घटना की सूचना मिलने के बाद वह मुंबई लौट आयीं।

स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और मुंबई अपराध शाखा ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मुंबई अपराध शाखा के अधिकारियों ने गोविंदा से मुलाकात की और उनसे घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि किसी ने इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है।

गोली उनके बाएं घुटने के नीचे लगी, आठ-दस टांके आए 

घटना के बाद अभिनेता का उपचार करने वाले डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि गोविंदा को गोली उनके बाएं घुटने के नीचे लगी और उन्हें आठ-दस टांके आए हैं। अपनी बेहतरीन हास्य और नृत्य कला के लिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले गोविंदा ने बाद में एक बयान जारी करते हुए प्रशंसकों को सूचित किया था कि अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।

गोविंदा ने एक ऑडियो संदेश में कहा था, ‘‘अपने प्रशंसकों, माता-पिता और ईश्वर के आशीर्वाद से अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे एक गोली लगी थी जो अब निकाल दी गयी है। मैं यहां मेरी देखभाल करने वाले डॉ. अग्रवाल का आभार व्यक्त करता हूं। मैं दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

यह भी पढ़ें: बरेली में लव जिहाद, कलावा पहन मोहम्मद ने हिंदू लड़की के साथ किया छलावा, आनंद बन किया रेप; उम्रकैद

Updated 22:16 IST, October 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.