Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:19 IST, December 25th 2024

परिवार संग श्रीलंका में छुट्टियां मना रहीं दीया मिर्जा, बोलीं- 'साल का सबसे अद्भुत समय'

फिल्म जगत की खूबसूरत अदाकारा दीया मिर्जा “साल का सबसे अद्भुत समय” परिवार संग बिता रही हैं। अभिनेत्री ने खास पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।

श्रीलंका में छुट्टियां मना रहीं दीया मिर्जा | Image: instagram

फिल्म जगत की खूबसूरत अदाकारा दीया मिर्जा “साल का सबसे अद्भुत समय” परिवार संग बिता रही हैं। अभिनेत्री ने खास पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रीलंका में मनाई छुट्टियों की तस्वीरों और वीडियोज को साझा की। कहा, “यह साल का सबसे शानदार समय है। हैप्पी हॉलिडेज। सूर्यास्त के दीवाने (सनसेट के दीवाने)।”

तस्वीरों और वीडियो में अभिनेत्री परिवार के साथ समंदर के किनारे परिवार के साथ कभी झूला झूलते तो कभी डूबते सूरज को निहारती नजर आईं।

दीया मिर्जा के साथ उनका बेटा अव्यान आजाद रेखी, पति वैभव रेखी, सास-ससुर भी नजर आए।

हाल ही में अभिनेत्री ने अपना 43वां जन्मदिन उदयपुर में प्रकृति के बीच मनाया था। अभिनेत्री ने जन्मदिन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा कर खूबसूरत इत्तेफाक भी साझा किया था। दीया ने बताया कि उनका और उनके ससुर का जन्मदिन एक ही तारीख पर (9 दिसंबर) पड़ता है।

अभिनेत्री ने उदयपुर बर्थडे सेलिब्रेशन की इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की थी। दीया मिर्जा ने अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित पुराने पत्थर से बने लग्‍जरी रिसॉर्ट में परिवार संग केक काटती नजर आईं। परिवार के साथ उदयपुर पहुंचीं दीया मिर्जा ने नाव और जीप सफारी का भी आनंद लिया। एक तस्वीर में अभिनेत्री परिवार संग सूर्यास्त देखती भी कैमरे में कैद हुईं।

दीया मिर्जा की गिनती पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित शख्सियत के तौर पर भी होती है। अभिनेत्री अक्सर प्रकृति संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करती नजर आती हैं।

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के क्लाइमेट मिशन में भाग लिया था।

दीया मिर्जा ने 'रहना है तेरे दिल में' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने परिणीता, दस, संजू, लगे रहो मुन्ना भाई, सलाम मुंबई जैसी सफल फिल्मों में भी काम किया। दीया कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः धनश्री बहुत 'हॉट' लड़की, चहल 'महा लुक्का'... क्रिकेटर के तलाक की अफवाहों पर KRK के पोस्ट पर बवाल!

Updated 14:19 IST, December 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.