Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:41 IST, April 4th 2024

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे आशुतोष राणा, परिवार के साथ के साथ किए महाकाल के दर्शन

Mumbai: एक्टर आशुतोष राणा ने अपने परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की।

Edited by: Kajal .
आशुतोष राणा | Image: IANS

Mumbai: अभिनेता आशुतोष राणा परिवार के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मंदिर के नंदी हॉल में व्हाइट कुर्ता पाजामा और नेहरू जैकेट में मंदिर में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं।

अभिनेता का मंदिर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वागत सत्कार किया। हालांकि, यह पहली दफा नहीं है कि जब वह महाकलेश्वर मंदिर आए। वो कई बार यहां आ चुके हैं।

अपने 31 वर्ष के फिल्मी करियर में अभिनेता ने 'दुश्मन' और 'संघर्ष' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरकर एक शानदार अभिनेता की छवि गढ़ी है। इसके अलावा वह 'घुलम', 'ज़ख्म', 'बादल' एंड 'राज़ जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं।

हाल ही में वह 'पठान', 'वॉर', 'सिंमब्या', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'धधक' जैसी फिल्मों में भी वो नजर आए थे जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। अब आने वाले दिनों में वह ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर अभिनीत 'वॉर 2' में भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: देव पटेल की तारीफ में बोले सिकंदर खेर, कहा- ‘वह मेरे करियर के सबसे अच्छे डायरेक्टर्स में से एक’

Updated 13:59 IST, April 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.