पब्लिश्ड 11:47 IST, October 11th 2024
वो फ्लाइट जिसने बनाया अमिताभ बच्चन को 'शराबी', हवा में लिखी कहानी, फिर एक हाथ छुपाकर की पूरी शूटिंग
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनकी फिल्म 'शराबी' से जुड़े कुछ किस्से बताते हैं।
- मनोरंजन
- 3 min read
Amitabh Bachchan Sharaabi: बॉलीवुड के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। 70-80 के दशक में जैसा स्टारडम बिग बी ने देखा, उसे आज तक कौई मैच नहीं कर पाया है। ‘एंग्री यंग मैन’ की छवि से बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ को दुनियाभर से उनके चाहनेवाले बर्थडे विश कर रहे हैं।
सीनियर बच्चन ने अपने करियर में कई यादगार और आइकॉनिक फिल्में दी हैं जिनके बारे में जितनी बात की जाए कम है। हालांकि, इस बार हम उनकी 1984 की क्लासिक फिल्म “शराबी” की बात करेंगे जिसकी पूरी कहानी डायरेक्टर ने फ्लाइट में बैठे-बैठे ही लिख दी थी।
‘एंग्री यंग मैन’ अमिताभ कैसे बने ‘शराबी’?
फिल्म “शराबी” फैंस की पसंदीदा फिल्मों में से एक है जिसमें अमिताभ का स्टाइल लोग आज भी कॉपी करते हैं। मेगास्टार ने कुछ समय पहले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में फिल्म से जुड़े कुछ किस्से साझा किए थे जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
शोले स्टार ने बताया कि कैसे वो कल्याणजी-आनंद के ऑर्केस्ट्रा के साथ न्यूयॉर्क से वेस्ट इंडीज ट्रैवल कर रहे थे जब डायरेक्टर प्रकाश मेहरा के मन में ‘शराबी’ का विचार आया। बिग बी ने खुलासा किया कि बीच फ्लाइट में ही प्रकाश ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई जिसके बाद एक्टर ने उन्हें कहा- ‘ठीक है, चलो इसके बारे में सोचते हैं।’
अमिताभ बच्चन ने छोटे करवाए ‘शराबी’ के डायलॉग
फिर जब वो लौटे, तबतक प्रकाश मेहरा फिल्म “शराबी” की स्क्रिप्ट लिख चुके थे। अमिताभ ने बताया कि फिल्म के कुछ डायलॉग तो इतने बड़े थे कि 2-3 पेज तक आ रहे थे। ये देखकर एक्टर ने डायरेक्टर से कहा- “आपने पूरी फिल्म में मुझे शराबी बना दिया लेकिन एक शराबी को बोलने में वक्त लगता है। अगर मैं ये 4 पेज के डायलॉग बोलूंगा तो फिल्म कई घंटों तक चलेगी। प्लीज इसे छोटा कर दें”। इस पर प्रकाश राजी हो गये और डायलॉग छोटे कर दिये गये।
‘शराबी’ में हाथ छुपाने के पीछे क्या था राज?
“शराबी” में अमिताभ का जेब में हाथ रखकर चलने का अंदाज काफी पॉपुलर हो गया था और ये देखते ही देखते उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन गया। हालांकि, आपको बता दें कि ऐसा ट्रेंड सेट करने के लिए नहीं हुआ था। एक्टर ने खुद कुछ समय पहले अपने ब्लॉग में इसके पीछे का राज बताया था।
उन्होंने खुलासा किया कि 1984 में ‘शराबी’ और ‘इंकलाब’ की शूटिंग के दौरान वह अपना बायां हाथ छिपा लेते थे क्योंकि उस समय दिवाली में उनका हाथ जल गया था। ऐसे में अमिताभ या तो रूमाल में ढककर या जेब में हाथ रखकर छुपाया करते थे। बिग बी ने कहा कि लोगों ने सोचा ये उनका स्टाइल स्टेटमेंट था लेकिन असल में वो केवल हाथ छुपाना चाहते थे।
प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शराबी’ 1984 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ के साथ साथ जया प्रदा, ओम प्रकाश और प्राण ने भी अभिनय किया था। 1981 की अमेरिकी फिल्म ‘आर्थर’ से प्रेरित होकर, इसे बाद में कन्नड़ में ‘नी थंडा कनिके’ के नाम से भी बनाया गया था।
अपडेटेड 11:47 IST, October 11th 2024