Published 14:33 IST, December 6th 2024
बैग पैक करने के बाद श्रद्धा कपूर ने खास दोस्त की ओर इशारा कर पूछा – ‘इसका टिकट कहां है’
फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने 'शायलो' के साथ एक बार फिर से मजेदार पोस्ट शेयर किया। शेयर की गई तस्वीर में शायलो यानि उनका पेट ट्रॉली बैग में बैठा देखा जा सकता है।
- मनोरंजन
- 2 min read
फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने 'शायलो' के साथ एक बार फिर से मजेदार पोस्ट शेयर किया। शेयर की गई तस्वीर में शायलो यानि उनका पेट ट्रॉली बैग में बैठा देखा जा सकता है।
श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर मजेदार और खूबसूरत पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अपने पालतू पेट (कुत्ते) शायलो की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बैग पैक कर लिया और तैयार हूं, मगर इसका टिकट कहां है?” बैग में कुछ कपड़े रखे नजर आ रहे हैं और उसमें ‘स्त्री 2’ फेम श्रद्धा कपूर का मासूम दोस्त शायलो बैठा नजर आया। प्यारी तस्वीर के बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन, नीतू कपूर, अमजद खान स्टारर ‘याराना’ का गाना मशहूर गाना ‘तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना’ सुनाई दे रहा है।
'तू झूठी मैं मक्कार' अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने पालतू के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार और खूबसूरत पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इससे पहले श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर शायलो की झलक दिखाई थी। शॉर्ट वीडियो में उनका प्यारा सा दोस्त अभिनेत्री का दुपट्टा मुंह में दबाए नजर आया था। श्रद्धा ने कैप्शन में कुछ-कुछ होता है का मशहूर डायलॉग- “तुस्सी ना जाओ” लिखा था। बैकग्राउंड में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म का ही गाना ‘लड़की बड़ी अंजानी है’ बज रहा था।
शेयर किया गया वीडियो उस वक्त का है, जब अभिनेत्री दिल्ली में एक लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचने की तैयारी में थीं।
इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल श्रद्धा कपूर अपनी हालिया रिलीज ‘स्त्री 2’ की सफलता से खुश हैं। अभिनेत्री जल्द ही ‘स्त्री 3’, ‘चालबाज इन लंदन’, ‘नागिन’, ‘केटीने’, ‘बागी 4’ जैसे प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी।
Updated 14:33 IST, December 6th 2024