Download the all-new Republic app:

Published 19:51 IST, October 17th 2024

UP Bypolls: सपा आठ और कांग्रेस दो सीट पर लड़ेगी उपचुनाव, मीरापुर सीट पर सुम्बुल राना को टिकट

सपा ने मीरापुर सीट के उपचुनाव के लिये भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस सीट पर सुम्बुल राना को प्रत्याशी बनाया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav | Image: Facebook

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल समाजवादी पार्टी (सपा) आठ और कांग्रेस दो सीट पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के हिस्से में गाजियाबाद और खैर सीट आई है।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उपचुनाव के लिये हुए समझौते के तहत अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट के साथ-साथ गाजियाबाद सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी। वहीं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और कांग्रेस पांच सीट की मांग कर रही थी।

मीरापुर सीट पर सुम्बुल राना को टिकट

इस बीच, सपा ने मीरापुर सीट के उपचुनाव के लिये भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस सीट पर सुम्बुल राना को प्रत्याशी बनाया है। प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होना है।

इनमें से नौ सीट वर्ष 2022 में निर्वाचित हुए विधायकों के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण रिक्त हुई है। इन विधानसभा सीट पर 13 नवम्बर को उपचुनाव के तहत मतदान होगा और परिणाम 23 नवम्बर को घोषित किये जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Baba Siddique की हत्या के बाद आया बेटे जीशान सिद्दीकी का पोस्ट, कहा- मेरा परिवार टूट गया, लेकिन अब...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:51 IST, October 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.