Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:57 IST, November 6th 2024

'बजरंगबली रहे होंगे तो इस्लाम नाम की कोई वस्तु नहीं थी, फिर रामनवमी शोभा यात्रा क्यों रोकी जाती है'

Maharashtra News: सीएम योगी ने महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 'बजरंगबली जब त्रेता युग रहे होंगे तब इस्लाम नाम की कोई वस्तु ही इस धरती पर नहीं थी।

Reported by: Digital Desk
महाराष्ट्र में सीएम योगी की हुंकार | Image: X

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र के चुनावी में रण में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उतार दिया है। सीएम योगी ने बुधवार को अलग-अलग विधानसभाओं में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ अपने बेबाक स्टाइल की वजह से जनता में खूब पसंद किए जाते हैं। योगी जहां-जहां जाते हैं, हिंदुओं वोटरों को एकजुट करने के लिए एक से बढ़कर एक शब्दबाण चलाते हैं, जिससे विपक्ष का जातियों में बांटने वाला एजेंडा धराशायी होता है।

महाराष्ट्र के तेओसा और मुर्तिजापुर विधानसभा में सीएम योगी ने सभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन, हिंदू एकता, सुशासन, विकास और राष्ट्रवाद समेत कई मुद्दों पर बोलते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- 'बजरंगबली जब त्रेता युग रहे होंगे तब इस्लाम नाम की कोई वस्तु ही इस धरती पर नहीं थी। आज अगर बजरंग बलि की हनुमान चालीसा का पाठ हम कर रहे हैं और राम नवमी की शोभा यात्रा हम निकल रहे हैं, तो उसे रोका जाता है। जिन्हे बजरंग बलि पसंद नहीं हैं, उन्हें जो पसंद है वो वहां जाएं।'

योगी की सभा में पाकिस्तान-चीन का जिक्र

सीएम योगी ने अकोला में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस और पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश के अंदर आतंकी हमले होते थे, नाम पाकिस्तान का आता था। हम संसद में बोलते थे कि इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेसी नेता कहते थे, ये मत बोलो संबंध खराब हो जाएंगे। आज घुसपैठ बंद, पत्थरबाजी बंद क्योंकि आज पाकिस्तान जानता है कि भारत में घुसपैठ की कीमत क्या चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान भी जानता है, आज रामनवमी के जुलूस पर पत्थर फेंकने की क्या कीमत चुकानी पड़ेगी।

सीएम योगी ने अपनी सभा में पाकिस्तान के साथ चीन का भी जिक्र। उन्होंने कहा- ‘पाकिस्तान वैश्विक मंच पर रोता है, उन्हें बचाओ, कहीं भारत हमला ना कर दे। चीन की सेना पीछे हट गई है, भारत की सेना वहां पर गश्त कर रही है, ये है नया भारत।’

'एक रहोगे तो नेक रहोगे...'

सीएम योगी ने कहा कि आज का नया भारत अपने देश की सुरक्षा करना, नागरिकों को सुरक्षा देना और विरासत का सम्मान जानता है। एक रहोगे तो नेक रहोगे, बटे थे, कटे थे... गुलाम इसलिए हुए थे क्योंकि जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर बटे थे। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, जब बटे थे तो कटे थे, आज बटना नहीं है, एकजुट होकर कार्य करना है।

4,140 उम्मीदवार मैदान में

आपको बतादें कि महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को मतगणना होगी। 288 सीटों के लिए राज्या में कुल 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 22,22,704 मतदाता 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग 5,00,22,739 पुरुष और 4,49,96,279 महिलाएं हैं। राज्य में 6,101 ट्रांसजेंडर, 6.41 लाख दिव्यांग और 1.16 लाख सेवा मतदाता हैं। 

ये भी पढ़ें: ट्रंप बनेंगे नए राष्ट्रपति, एडल्ट फिल्म अभिनेत्री को पेमेंट समेत दजनों केस में आरोपी; अब क्या होगा?

अपडेटेड 19:57 IST, November 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: