पब्लिश्ड 16:18 IST, November 27th 2024
Maharashtra: 'BJP का CM मुझे मंजूर, PM मोदी जो निर्णय लेंगे वो स्वीकार है', CM शिंदे का बड़ा ऐलान
महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद एक नाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि तीनों दलों को मिलाकर सरकार बनेगी।
- चुनाव
- 2 min read
Maharashtra: महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। पीसी में सीएम शिंदे ने बड़ा ऐलान किया। कार्यवाहक सीएम शिंदे ने एक बात साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र में तीनों दलों को मिलाकर ही सरकार बनेगी।
PC में सीएम शिंदे ने कहा, “आज हमारे राज्य में महायुति को जो जीत हासिल हुई है, उसके लिए सभी का धन्यवाद। ये भूतपूर्व जीत है। इसलिए मैं महायुति के सभी लोगों को और वोटरों को धन्यवाद दूंगा। जो काम किया डेढ़ साल में काम किए वो सपना बालासाहब ठाकरे का था। और इसमें नरेंद्र मोदी और अमित शाह पीठ पर खड़े रहे। हमारी सरकार बालासाहब ठाकरे की विचारधारा पर चलती है। सीएम का मतलब है कॉमन मैन। मैं एक कार्यकर्ता के रुप में काम किया।”
पीएम मोदी और अमित शाह का फैसला अंतिम होगा: CM शिंदे
उन्होंने आगे कहा, “CM बनने के 6 महीने बाद ही मैंने महाराष्ट्र को नंबर तीन से नंबर एक पर लाने का काम किया। मै खुले दिल का आदमी हूं। मैंने खुद आदरणीय प्रधानमंत्री से बात की। उनका फोन आया था। उनको मैंने कहा कि मै कही भी बिच में रोड़ा नहीं बनूंगा। प्रधानमंत्री जी से मैंने कहा कि जो आप फैसला लेंगे महाराष्ट्र सरकार बनाने को लेकर वो हमें मान्य है। जो BJP के शीर्ष नेता फैसला लेंगे उसको शिवसेना समर्थन देंगी। PM मोदी, अमित शाह का जो फैसला होगा वो हमें मान्य है। PM मोदी, अमित शाह का निर्णय अंतिम है।”
गृहमंत्री शाह के साथ तीनों दल करेंगे बैठक
महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने जानकारी दी है कि कल गृह मंत्री अमित शाह के साथ हमारे तीनों दलों की बैठक होगी और उसमें विस्तार से चर्चा होगी और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
अपडेटेड 17:28 IST, November 27th 2024