Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:24 IST, January 10th 2025

Dense Fog in Delhi: कोहरे की चपेट में दिल्ली, ट्रेनों-फ्लाइट्स और गाड़ियों पर पड़ा असर, विजिबिलिटी हुई जीरो

Dense Fog in Delhi: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई है। जिसका असर ट्रेन, फ्लाइट्स और अन्य वाहनों की आवाजाही पर पड़ रहा ह

Reported by: Kajal .
दिल्ली में घना कोहरा | Image: PTI

Dense Fog in Delhi: दिल्ली में पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सर्दी और बढ़ती जा रही है। शुक्रवार सुबह दिल्ली और एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिला। जिससे राजधानी पूरी तरह धुंध में लिपटी हुई नजर आई। कोहरा इतना घना था कि इंसान को सामने से आता इंसान भी दिखना मुश्किल हो रहा था। कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य हो गई है। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार भी बेहद कम हो गई है और ड्राइवरों को सड़कों पर पार्किंग लाइट्स जला कर गाड़ी चलानी पड़ रही है। दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे अक्षरधाम, मंदिर मार्ग, साकेत और पूसा रोड पर विजिबिलिटी काफी कम है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इससे साफ है कि ठंड में कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

दिल्ली में घने कोहरे के कारण फ्लाइट्स और ट्रेनों में देरी

दिल्ली में घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में भी देरी हो रही है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से कहा है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट कंपनी से संपर्क करें और फ्लाइट की टाइमिंग का पता करें। वहीं, कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। जिसके चलते यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस 30 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस 21 मिनट, न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस 45 मिनट, हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे 10 मिनट और भगत की कोठी-जम्मू तवी एक्सप्रेस एक घंटे देरी से पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि कोहरा थोड़ा कम होने के बाद ट्रेनें अपने तय समय पर चलने लगी थीं, लेकिन फिर से कोहरे के कारण हुई कम विजिबिलिट ने ट्रेनों के समय को प्रभावित किया। अगर कोहरा इसी तरह बना रहा तो ट्रेनों में और देरी हो सकती है।
 

ये भी पढ़ें: Weather Update: वीकेंड पर दिल्ली में सितम ढाएगी सर्दी! बाहर निकलना होगा मुश्किल, यूपी-बिहार में घने कोहरे का अलर्ट
 

अपडेटेड 08:33 IST, January 10th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: