Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:35 IST, January 10th 2025

'केजरीवाल फर्जी, धोखेबाज और नमक हराम...', पूर्वांचल के लोगों पर दिए बयान को लेकर फूटा गिरिराज का गुस्सा

अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोट बनवाने वाले बयान को लेकर दिल्ली में राजनीति गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी लगातार AAP के राष्ट्रीय संयोजक पर हमलावर है।

Reported by: Priyanka Yadav
Arvind Kejriwal Giriraj singh | Image: ani/pti

BJP vs AAP: अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोट बनवाने वाले बयान को लेकर दिल्ली में राजनीति गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी लगातार AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजधानी के पूर्व सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह फर्जी, धोखेबाज और नमक हराम हैं।

पूर्वांचल के मतदाताओं पर अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर गिरिराज सिंह ने कहा, 'केजरीवाल खुद फर्जी और धोखेबाज हैं... वे नमक हराम हैं। उन्होंने अन्ना हजारे को धोखा दिया। उन्होंने दिल्ली और पूर्वांचल के लोगों को धोखा दिया। उन्होंने लोगों से यहां तक ​​कहा कि अगर वे 2025 तक यमुना को साफ नहीं कर पाए तो उन्हें वोट न दें। उन्हीं फर्जी मतदाताओं ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। क्या वे भूल गए हैं? पूर्वांचल के लोगों ने ही दिल्ली को आज जैसा बनाया है।'

'पूर्वांचल के लोगों के स्वाभिमान पर चोट पहुंचाया'

सिंह ने आगे कहा, 'केजरीवाल ने बिहार, यूपी और पूर्वांचल के लोगों के स्वाभिमान पर चोट पहुंचाया है। वह आने वाले दिन में इस स्वाभिमान का बदला लेंगे। बिहारी, पूर्वांचली और यूपी के लोगों ने दिल्ली को बनाने, उसके विकास और केजरीवाल को बनाने में योगदान दिया है।'

यह धोखेबाज हैं, लोग सबक सिखाएं- गिरिराज

केजरीवाल पर कड़ा वार करते हुए गिरिराज ने कहा कि अब कौन सा प्लान है? दिल्ली को लूटने का प्लान तो पूरा हो गया। शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला, दवा घोटाला... सारे घोटाले तो कर लिए हैं। यह धोखेबाज हैं। इस बार लोग इन्हें सबक सिखाएं।

'पूर्वांचली समाज का अपमान, केजरीवाल की असली पहचान'

इसके अलावा BJP नेता शहजाद पूनावाला ने भी 'आप' संयोजक पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, 'पूर्वांचली समाज का अपमान, यही आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की असली पहचान। जिस तरह से पूर्वांचल के लोगों को, यूपी बिहार के लोगों को फर्जी वोटर बोला है। अरविंद केजरीवाल रोहिंग्याओं के वोट बनाते हैं। लेकिन जब यूपी-बिहार के वोटर्स की बात होती है तो उन्हें फर्जी बोला जाता है। जो लोग दिल्ली को बनाने में, दिल्ली की अर्थव्यवस्था चलाने में अहम भूमिका निभाते हैं, उन्हें फर्जी बोला गया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'यह पहली बार नहीं है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा ने भी बोला है कि यूपी-बिहार के लोग आलसी है। अरविंद केजरीवाल ने बोला है कि बिहार के लोग 500 में 5 लाख का इलाज कराकर भाग जाते हैं। यह वही अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है जो लोगों को बाहरी-बाहरी कहकर इन लोगों को अपमानित करती है। यह वही केजरीवाल की पार्टी है जिसका गठबंधन डीएमके के साथ है जिन्होंने कहा है कि यूपी-बिहार के लोग शौचालय सफाई करने वाले लोग हैं। गोलगप्पे बेचने वाले लोग हैं।'

सपा- RJD की चुप्पी पर उठाए सवाल

पूनावाला ने केजरीवाल के बयान पर सपा और आरजेडी की चुप्पी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'समाजवादी पार्टी और RJD का क्या स्टैंड है? यह तो यूपी-बिहार के बड़े-बड़े नेता हैं। इस तरह का अपमान आप सहन करेंगे? यूपी और बिहार के लोग इसे कभी नहीं भूलेंगे।'

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कथिततौर पर आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोगों ने मतदाता सूची में 13,000 नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है और अपने पक्ष में मतदान को प्रभावित करने के लिए 5,500 मतदाता प्रविष्टियों को रद्द करने की मांग की है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से ‘एक्स’ पर शेयर किए गए एक वीडियो में केजरीवाल मीडिया से बातचीत में कथित तौर पर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि 'पिछले 15 दिन में 13,000 वोट बनने के आवेदन आए हैं। जाहिर तौर यह यूपी और बिहार से ला-लाकर… यूपी, आसपास के राज्यों से ला-लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं ये लोग।'

यह भी पढ़ें: Bomb Threat: 12वीं का स्टूडेंट निकला मास्टरमाइंड... दिल्ली में स्कूलों को धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा

अपडेटेड 11:38 IST, January 10th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: