Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:54 IST, January 10th 2025

Pakistan: कोयला खदान में विस्फोट होने से 12 माइन मजदूर फंसे

Pakistan: पाकिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट होने से 12 माइन मजदूर फंस गए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Pakistan: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में विस्फोट के बाद कोयला खदान ढहने से कम से कम 12 खनिक फंस गए। यह दुर्घटना राजधानी क्वेटा के बाहर इलाके संजदी में बृहस्पतिवार को हुई हुई।

समाचारपत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार मुख्य खनन अधिकारी अब्दुल गनी बलूच ने कहा कि गैस विस्फोट के कारण संजदी इलाके में एक कोयला खदान ढह गई।

उन्होंने कहा, 'सभी खनिकों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।'

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

रिंद ने कहा, 'खदान में 12 श्रमिकों के फंसे होने की खबर है।'

बलूचिस्तान के खनन एवं खनिज मंत्री मीर शोएब नोशिरवानी ने मुख्य खनन अधिकारी बलूच को बचाव अभियान में भाग लेने के लिए दो और टीमें भेजने का आदेश दिया।

नोशिरवानी ने चेतावनी देते हुए कहा, 'यदि मौजूदा खनन प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया है तो खदान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।'

उन्होंने बचाव दल को फंसे हुए खनिकों को निकालने के प्रयास तेज करने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा, 'खदानों में सुरक्षा उपायों का सख्त क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि श्रमिकों की सुरक्षा हो सके।'

पिछले साल जून में, संजदी इलाके में एक कोयला खदान के अंदर मीथेन गैस के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: वर्ष 2024 अब तक का सर्वाधिक गर्म वर्ष रहा: यूरोपीय जलवायु एजेंसी कोपरनिकस

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 11:54 IST, January 10th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: