Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:47 IST, May 25th 2024

Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली में 7 बजे से वोटिंग जारी, जान लें 7 सीटों पर किसके बीच है टक्कर?

दिल्ली लोकसभा चुनाव में BJP और कांग्रेस-AAP गठबंधन के बीच दोतरफा मुकाबला है। बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 | Image: ANI/PTI

Delhi Election 2024: दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई (शनिवार) को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान हो रहा है। परंपरा के अनुसार, दिल्ली में आम चुनाव आमतौर पर एक ही चरण में आयोजित किए जाते हैं। 2024 में भी भारत के चुनाव आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश में 18वीं लोकसभा चुनाव एक ही चरण में कराने का विकल्प चुना है। दिल्ली के अलावा आज 8 राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग है।

दिल्ली लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन के बीच दोतरफा मुकाबला है। बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के समझौते के तहत कांग्रेस जहां 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं AAP 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में चुनावी मैदान में है। INDI गठबंधन के तहत AAP नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में चुनाव लड़ रही है।

7 सीटों पर कहां से कौन उम्मीदवार?

चांदनी चौक: पिछले दो लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट बीजेपी के खाते में रही है। पहले 2014 और फिर 2019 में बीजेपी ने हर्षवर्धन को टिकट दिया था, जो जीत हासिल करने में सफल रहे थे। इस बार बीजेपी ने हर्षवर्धन की जगह प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा है। कांग्रेस से जेपी अग्रवाल हैं।

नई दिल्ली: यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की बांसुरी स्वराज और आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती के बीच है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मीनाक्षी लेखी ने यहां बीजेपी का कमल खिलाया। इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला है।

ईस्ट दिल्ली: 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से महेश गिरी जीते थे। उसके बाद 2019 में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ये सीट जीतकर बीजेपी के खाते में डाली। दोनों ही चुनावों में यहां बीजेपी का खाता खुला। इस बार गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे हैं, जिनका मुकाबला AAP के कुलदीप कुमार से है।

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली: 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में इस सीट पर बीजेपी को जीत दिलाने वाले मनोज तिवारी को तीसरी बार भी जीत की उम्मीद है। मनोज तिवारी अकेले नेता हैं, जिनका टिकट बीजेपी ने दिल्ली में रिपीट किया है। मनोज तिवारी का यहां मुकाबला कांग्रेस के कन्हैया कुमार से होगा।

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली: इस सीट से हंसराज हंस मौजूदा सांसद हैं, लेकिन बीजेपी ने इस बार योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया है। 2019 से पहले 2014 में भी ये सीट बीजेपी के खाते में रही। उस समय उदित राज ने बीजेपी को दिलाई। हालांकि उदित राज अब कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

वेस्ट दिल्ली: प्रवेश वर्मा वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे हैं। उन्होंने 2014 और फिर 2019 में यहां बीजेपी को जीत दिलाई। फिलहाल बीजेपी ने कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है, जिनको आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा टक्कर दे रहे हैं।

साउथ दिल्ली: 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां परचम लहराया। पिछले दो चुनावों में रमेश बिधूड़ी ने बीजेपी को जीत दिलाई थी। इस बार रामवीर सिंह बिधूड़ी को बीजेपी ने टिकट दिया है, जबकि उनकोे सामने आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान हैं।

यह भी पढे़ं: अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के प्ले बैक सिंगर हैं- सुधांशु त्रिवेदी

Updated 08:47 IST, May 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.