Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:17 IST, May 13th 2024

जी किशन रेड्डी से माधवी लता और ओवैसी तक... तेलंगाना के चुनावी मैदान में कई दिग्गज चेहरे; वोटिंग जारी

तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। कुल 625 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, कई बड़े चेहरे शामिल हैं।

जी किशन रेड्डी, माधवी लता और असदुद्दीन ओवैसी | Image: ANI

Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट पर मतदान सोमवार सुबह सात बजे से जारी है और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं। इस चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के शीर्ष नेताओं ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे समाप्त होगा। कुछ स्थानों पर मतदान दो घंटे पहले समाप्त होगा। निर्वाचन आयोग ने सिकंदराबाद (छावनी) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने की व्यवस्था भी की है।

तेलंगाना पुलिस महानिदेशक कार्यालय के मुताबिक, सुरक्षा उपायों के मद्देनजर 73 हजार सिविल पुलिस कर्मियों की एक टुकड़ी, राज्य विशेष पुलिस की 500 टुकड़ी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 164 कंपनी, तमिलनाडु पुलिस की तीन कंपनी के साथ अन्य विभागों के 2,088 अधिकारी और सात हजार होम गार्ड तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: भयंकर गुस्से में अमित शाह, कांग्रेस की उड़ाई धज्जियां

राज्य की 17 लोकसभा सीट पर कुल 625 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय कुमार और वरिष्ठ नेता ई. राजेंद्र शामिल हैं। वहीं कांग्रेस ने बीआरएस से आए दानम नागेंद्र और के. काव्या समेत अन्य नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने गढ़ हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से फिर चुनाव मैदान में हैं, जिनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी के. माधवी लता से है।

लोकसभा चुनाव 2019 में तेलंगाना में 62 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले आम चुनाव में बीआरएस (तब टीआरएस) ने नौ, भाजपा ने चार, कांग्रेस ने तीन और एआईएमआईएम ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। राज्य में आज सुबह सबसे पहले मतदान करने वाले प्रमुख नेताओं में जी किशन रेड्डी, अभिनेता अल्लू अर्जुन, एआईएमआईएम सांसद ओवैसी और माधवी लता शामिल रहे।

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

Updated 09:28 IST, May 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.