Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:12 IST, April 13th 2024

BIG BREAKING: कंगना के खिलाफ मंडी से ताल ठोकेंगे विक्रमादित्य, कांग्रेस ने दिया टिकट!

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस ने मंडी से विक्रमादित्य को टिकट दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Kangana Ranaut vs Vikramaditya Singh in Mandi | Image: X

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस ने मंडी से विक्रमादित्य को टिकट दिया है। इसका मतलब है कि पिछले कई दिनों से दोनों के बीच चल रही जुबानी जंग अब सियासी जंग में बदल गई है। आपको बता दें कि कांग्रेस की तरफ से अभी इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है।

इससे पहले 8 अप्रैल को एक बयान में हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि वो मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। विक्रमादित्य ने कहा था- 'अगर पार्टी निर्देश देगी तो वो मंडी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। जो भी उम्मीदवार होगा वो मंडी से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेगा। 13 अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और जल्द ही नाम फाइनल कर दिया जाएगा।'

प्रतिभा सिंह ने क्या कहा था?

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा था- 'विक्रमादित्य सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है। पार्टी उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर देख रही है। वो कंगना को मजबूती के साथ टक्कर दे सकते हैं।'

उन्होंने कहा, ‘नई दिल्ली में हुई समन्वय समिति की बैठक के दौरान मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह के नाम पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका (विक्रमादित्य का) नाम सुझाया और ये राय व्यक्त की कि वो युवा, ऊर्जावान और अच्छे वक्ता हैं। मंडी सीट पर कंगना के लिए एक अच्छे प्रतिस्पर्धी होंगे।’

कंगना ने बोला था हमला

इससे पहले कंगना ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- 'आप सब राम की सेना हैं, मैं भी इसमें रामसेतु की एक गिलहरी हूं। कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया, लेकिन उनकी कपटी राजनीति शुरू हो गई है। उनकी (कांग्रेस) कुनीतियां शुरू हो गई हैं, उनके अधर्मी काम शुरू हो गए हैं, नवरात्रि में भी चैन नहीं। कल मैंने उनको जवाब दिए तो विक्रम भैया हमेशा कहते हैं, मैं उनकी बड़ी बहन हूं, उनको मेरी बातें काफी बुरी लगी। वो मुझको कहते हैं, मैं गऊ मांस खाती हूं तो मैंने कहा आपके पास इसका कोई तो प्रमाण होगा, तो वो कहते हैं छोड़ो हमें क्या लेना देना तुम क्या खाती हो, काम की बात करो।'

ये भी पढ़ेंः बीफ, मछली से मटन तक पहुंची सियासी लड़ाई... वार-पलटवार के बीच लोकसभा चुनाव में कैसे बदल रहे मुद्दे?

Updated 16:49 IST, April 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: