Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:13 IST, June 2nd 2024

'सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को समझाया होगा, तभी तो...' एग्जिट पोल पर आया माधवी लता का रिएक्शन

Exit Poll: माधवी लता ने विपक्ष और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'विपक्ष ने एग्जिट पोल बहस का बहिष्कार किया था, क्योंकि उनकी पूरी टीम डरी हुई थी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
एग्जिट पोल पर आया माधवी लता का रिएक्शन | Image: PTI

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: एग्जिट पोल के आंकड़ों में NDA को भारी बहुमत मिला है। करीब डेढ़ महीने बाद अब चुनाव खत्म हो चुके हैं। चुनाव खत्म होने के बाद परिणाम आने तक जो फासला होता है। उसमें हर कोई जानना चाहता है कि एग्जिट पोल किसके पक्ष में बैठा। रिपब्लिक भारत ने डबल एग्जिट पोल समेत तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल में फिर मोदी की वापसी पर मुहर लग गई। विपक्ष जहां एग्जिट पोल को नकार रहा है, तो वहीं बीजेपी राहुल गांधी और विपक्ष पर निशाना साध रही है।

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने एग्जिट पोल को लेकर विपक्ष और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'सबसे पहले, विपक्ष ने एग्जिट पोल बहस का बहिष्कार किया, क्योंकि राहुल गांधी और कांग्रेस की पूरी टीम डरी हुई थी। वे 24 घंटे बाद वापस आए क्योंकि सोनिया गांधी ने राहुल गांधी से हार स्वीकार करने के लिए कहा होगा। आखिरकार, फैसला भारत की जनता ही करती है। प्रधानमंत्री मोदी लोगों के दिलों में हैं।'

रिपब्लिक भारत-P-MARQ का एग्जिट पोल

रिपब्लिक भारत और P-MARQ के एग्जिट पोल का अनुमान है कि देश में इस बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन रही है। NDA को 359 सीट मिल सकती हैं, INDI गठबंधन को 154 सीट मिलने का अनुमान है और अन्य के खाते में 30 सीट जा सकती हैं। अगर पार्टी वाइज सीटों और वोट शेयर की बात करें तो इसमें बीजेपी बहुत आगे है।

  • बीजेपी- 316 सीट, 40% वोट शेयर 
  • कांग्रेस- 66 सीट, 21% वोट शेयर
  • अन्य- 30 सीट, 13% वोट शेयर

यानि 2019 के मुकाबले बीजेपी की सीटों के साथ ही वोट शेयर भी बढ़ता दिख रहा है। अगर नतीजे भी ऐसे ही रहें तो फिर ये मोदी की शानदार हैट्रिक होने वाली है। एग्जिट पोल को देखकर बीजेपी गदगद है, लेकिन जनता के बीच जाकर रिपब्लिक भारत के लिए दूसरी एजेंसी ने भी एग्जिट पोल किया। P-MARQ के साथ ही हमने मैटराइज के आंकड़े भी दिखाएं। रिपब्लिक भारत-मैटराइज पोल में भी मोदी की जबरदस्त वापसी दिखाई जा रही है।

मेटराइज का एग्जिट पोल

  • NDA- 368 सीट, 40.7% वोट शेयर
  • BJP- 319 सीट, 39.6% वोट शेयर
  • INDI- 125 सीट, 29.2% वोट शेयर
  • CONG- 62 सीट, 20.8% वोट शेयर
  • OTH- 48 सीट, 30.1% वोट शेयर

400 पार का लक्ष्य लेकर निकली टीम मोदी इस आकड़े तक एग्जिट पोल में पहुंचती नहीं दिख रही है, लेकिन तीसरी बार भी बढ़े हुए वोट शेयर और बंपर सीटों का मिलना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फिलहाल एग्जिट पोल तो यही बता रहे हैं। क्या नतीजों में भी यही आंकड़ें रहेंगे? अगर थोड़ा-बहुत हेरफेर भी होता है, तो इतना तय मानिये कि मोदी ही आ रहे हैं। बस 4 जून को मुहर लगना बाकी है।

ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी चाहते हैं Exit Poll की रिकाउंटिंग हो...', हरदीप पुरी ने WhatsApp मैसेज का किया जिक्र

Updated 01:57 IST, June 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.