Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:32 IST, April 4th 2024

'तेजस्वी जी नफरत की जमीन छोड़...मोहब्बत कर लेते', निर्दलीय परचा भरने से पहले बोले पप्पू यादव

कांग्रेस नेता पप्पू यादव आज स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में पूर्णिया से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Reported by: Kiran Rai
पप्पू यादव | Image: pti

Pappu Breaking: कांग्रेस नेता पप्पू यादव आज स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में पूर्णिया से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। एएनआई ने इसकी जानकारी दी है। लंबे समय से पप्पू इसकी बात करते आ रहे थे। उन्होंने मीडिया के सामने आ तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला।

बोले- नफरत छोड़ मोहब्बत भी कर लेते तेजस्वी जी... मोहब्बत भी कर लेते बगल में इंडी गठबंधन से...हम दोनों का सपना विकास होना चाहिए।

 

देश को जरूरत

आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है औऱ मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, मैं INDIA गठबंधन की मज़बूती के लिए काम करूंगा... कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो... इस देश की युवाओं की, देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए..." आपको बता दें कि 20 मार्च को ही पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय कर सबको चौंका दिया था। इससे एक दिन पहले वो लालू यादव से उनके घर पर भी मिले थे। उन्होंने विलय के बाद पूर्णिया से लड़ने की ख्वाहिश की थी लेकिन जब इंडी गठबंधन की सीटों का बंटवारा हुआ तो पूर्णिया कांग्रेस के खाते में नहीं आई।

 

बीमा भारती कर चुकी हैं नामांकन

इससे पहले 2 अप्रैल को राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने नामांकन किया। अपने प्रत्याशी के लिए वोटिंग अपील करने तेजस्वी यादव पूर्णिया पहुंचे। रंगभूमि मैदान स्थित सभा स्थल से हुंकार भरी। पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव का पत्ता काटकर महागठबंधन ने बतौर राजद प्रत्याशी बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतारा है। वे पूर्णिया के रुपौली विधानसभा से 5 बार की विधायक रह चुकी हैं और कुख्यात अवधेश मंडल की पत्नी हैं। हाल में ही वे जेडीयू छोड़ राजद में शामिल हुई हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: पप्पू यादव पूर्णिया को लेकर इतने टची क्यों? भावनाएं या समीकरण है वजह

Updated 12:38 IST, April 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.