Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:11 IST, June 4th 2024

Hyderabad: परिणाम से पहले मां काली के दरबार पहुंची BJP नेता माधवी लता, बोलीं 'हम बहुत कॉन्फिडेंट'

चुनावी नतीजों को लेकर सभी राजनीतिक दलों की धड़कने तेज हो गई है। परिणाम से पहले BJP नेता माधवी लता हैदराबाद में महाकाली मंदिर पहुंची।

Reported by: Rupam Kumari
माधवी लत्ता | Image: PTI

Loksabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है। विश्व की सबसे लंबी मैराथन चुनावी प्रक्रिया समाप्ति की ओर है। आज 4 जून को आम चुनाव के रिजल्ट आने वाले हैं। देश में लोकसभा की कुल 542 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होने वाला है। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। परिणाम से पहले हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता भगवान के दर पहुंची।

चुनावी नतीजों को लेकर सभी राजनीतिक दलों की धड़कने तेज हो गई है। हालांकि, बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। देश के 12 एग्जिट पोल ने NDA को 350 से अधिक सीटें दी है। ऐसे में नरेंद्र मोदी की वापसी तय मानी जा रहा है। नतीजों से पहले हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता भगवान का आर्शीवाद लेने महाकाली मंदिर पहुंचीं।

रिजल्ट से पहले महाकाली के दरबार पहुंचीं माधवी लता

माधवी लता जीत को लेकर कॉन्फिडेंट नजर आईं। इस दौरान उन्होंने 400 पार के नारे को भी दोहराया। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पर माधवी लता ने कहा, हमें बहुत विश्वास है। सारा देश चाहता है कि हैदराबाद भाजपा की सीट बन जाए और बन कर ही रहेगी।

हम 400 परा करके रहेंगे-माधवी लता

माधवी लता ने कहा कि जीत को लेकर हम बहुत कॉन्फिडेंट हैं। 400 पार करना मोदी जी के लिए बड़ी बात नहीं है। पीएम मोदी ने देश के लिए काम किया है। मोदी जी के लिए दिल से वोट दबा है। 400 पार हम करके रहेंगे, दिखाकर  रहेंगे। मोदी भाई को प्यार करने वाले और सारा देश चाहता है कि हैदराबाद बीजेपी की सीट बन जाए।

यह भी पढ़ें:अमित शाह पर जयराम रमेश के आरोप को लेकर बढ़ा बवाल, EC ने ठुकराई अपील

 

Updated 08:40 IST, June 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.