Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:16 IST, March 29th 2024

BREAKING: बिहार में महागठबंधन की सीट शेयरिंग फाइनल, RJD के खाते में 26 कांग्रेस के पास 9, देखें List

इंडी अलायंस ने बिहार में किसको कितनी सीटें मिलीं ये स्पष्ट कर दिया है। पप्पू यादव जिस पूर्णिया सीट पर दावेदारी ठोक रहे थे वो कांग्रेस के खाते में नहीं आई है।

Reported by: Kiran Rai
इंडी अलायंस की सीट शेयरिंग फाइनल | Image: PTI

Breaking Indi Alliance Bihar Seat Sharing: राजद, कांग्रेस और वामपंथी नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे की घोषणा की। राजद पूर्णिया और हाजीपुर समेत 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। किशनगंज और पटना साहिब समेत 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी और 5 सीटों पर वाम दल। पटना में राजद ऑफिस में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई। 
 

लेफ्ट की पांच सीटों में से माले 3, सीपीआई बेगूसराय और सीपीएम खगड़िया से चुनाव लड़ेगी। स्पष्ट है कि बेगुसराय से कन्हैया की दावेदारी खत्म हो गई है वहीं पप्पू यादव के हाथ से भी पूर्णिया निकल गया है।

सबसे ज्यादा पेंच पूर्णिया सीट को लेकर ही था। सीट जो अब राजद के खाते में है। जेडीयू  से RJD में आईं बीमा भारती इस सीट पर महागठबंधन की उम्मीदवार होंगी। पिछले लोकसभा चुनाव में लालू की पार्टी आरजेडी 19 और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। लेफ्ट गठबंधन का हिस्सा नहीं थी और अलग होकर 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।

दिल्ली में महामंथन का दौर

दिल्ली में राजद और कांग्रेस के बीच 3 दिनों तक महामंथन हुआ। इसके बाद नियम और शर्तों के साथ फॉर्मूला तय हुआ। तेजस्वी यादव अब भी दिल्ली में ही हैं। आरजेडी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक और लेफ्ट पार्टियों से धीरेंद्र झा, राम नरेश पांडेय मौजूद थे।
 

किसको मिला क्या, एक नजर में…

वाम दल की 5 सीटें

भाकपा-माले (लिबरेशन) को 3 सीट- आरा, काराकाट, नालंदा

सीपीआई को बेगूसराय

सीपीएम को खगड़िया की सीट मिली है।

कांग्रेस इन 9 सीटों पर लड़ेगी चुनाव- किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, पटना साहिब, सासाराम, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, महाराजगंज

राजद इन 26 सीटों पर लड़ेगी

औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधुबनी, सीवान, शिवहर, वैशाली, हाजीपुर, सुपौल, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार में सीट शेयरिंग पर फंसा पेच, कैसे होगा RJD-Congress में बंटवारा

Updated 13:45 IST, March 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.