अपडेटेड 11:17 IST, January 30th 2025

श्रीनगर के गंदेरबल में झरने के पानी में बैक्टीरिया, प्रशासन ने उपयोग को लेकर आगाह किया

जम्मू-कश्मीर में गंदेरबल जिले और श्रीनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में झरने के पानी में हानिकारक बैक्टीरिया पाए जाने के बाद प्रशासन ने लोगों से इसका उपयोग करने से बचने की अपील की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Bacteria found
झरने के पानी में बैक्टीरिया | Image: Shutterstock

जम्मू-कश्मीर में गंदेरबल जिले और श्रीनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में झरने के पानी में हानिकारक बैक्टीरिया पाए जाने के बाद प्रशासन ने लोगों से इसका उपयोग करने से बचने की अपील की है। जल शक्ति विभाग ने बुधवार को जारी एक नोटिस में कहा कि यदि झरने के पानी का उपयोग करना आवश्यक हो, तो उसे अच्छी तरह उबाल लेना चाहिए।

यह चेतावनी राजौरी जिले में एक रहस्यमयी बीमारी से 17 लोगों की मौत की पृष्ठभूमि में जारी की गई है। नोटिस में कहा गया है 'जल शक्ति (पीएचई) ग्रामीण जल आपूर्ति प्रभाग गंदेरबल/श्रीनगर ने गंदेरबल जिले में विभिन्न झरनों के यादृच्छिक नमूने एकत्र कर जांच की। जांच के दौरान 40 नमूनों में से 37 नमूनों में हानिकारक बैक्टीरिया पाए गए... बैक्टीरिया पाये जाने के बाद झरने के पानी को मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त करार दिया गया।'

नोटिस में विभाग ने गंदेरबल और ग्रामीण श्रीनगर के लोगों से अनुरोध किया है कि वे झरने के पानी का उपयोग न करें और जब तक कोई नए निर्देश न दिए जाएं तब तक केवल नल के पानी का ही इस्तेमाल करें । इसके अलावा, विभाग ने सलाह दी है कि यदि झरने के पानी का उपयोग करना अत्यावश्यक हो, तो उसे लंबे समय तक उबालकर ही प्रयोग में लाया जाए। 

पब्लिश्ड 11:17 IST, January 30th 2025

Recommended