अपडेटेड 11:25 IST, January 30th 2025

ट्रंप ने ग्वांतानामो में 30 हजार लोगों की क्षमता वाला प्रवासी हिरासत केंद्र बनाने का आदेश दिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘‘उच्च प्राथमिकता वाले अपराधी विदेशियों’’ को हिरासत में रखने के लिए ग्वांतानामो बे में 30,000 लोगों की क्षमता वाला केंद्र स्थापित करने के संबंध में एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप | Image: AP

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘‘उच्च प्राथमिकता वाले अपराधी विदेशियों’’ को हिरासत में रखने के लिए ग्वांतानामो बे में 30,000 लोगों की क्षमता वाला केंद्र स्थापित करने के संबंध में एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। ग्वांतानामो बे हिरासत केंद्र का इस्तेमाल अब तक आतंकवादियों को रखने के लिए किया जाता रहा है, लेकिन अब इसमें आपराधिक रिकॉर्ड वाले अवैध प्रवासियों को भी रखा जाएगा।

इस समझौते पर बुधवार को हस्ताक्षर किए गए। ट्रंप ने रक्षा विभाग और गृह सुरक्षा विभाग को यह केंद्र तैयार करने का निर्देश दिया। ज्ञापन के अनुसार, ट्रंप ने ‘‘उच्च प्राथमिकता वाले अपराधी विदेशियों’’ को समायोजित करने और संबंधित प्रवर्तन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ‘नौसेना स्टेशन ग्वांतानामो बे’ में प्रवासी संचालन केंद्र के विस्तार का आदेश दिया।

ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं है। हमारे पास ग्वांतानामो में 30,000 बिस्तर हैं, जहां हम अमेरिकी लोगों को खतरा पहुंचाने वाले सबसे खतरनाक अपराधी अवैध विदेशियों को हिरासत में रख सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से कुछ इतने खतरनाक हैं कि हमें इस बात का भरोसा नहीं है कि उनके देश उन्हें हिरासत में रख पाएंगे। हम नहीं चाहते कि वे वापस आएं इसलिए हम उन्हें ग्वांतानामो भेज रहे हैं।’’

पब्लिश्ड 11:25 IST, January 30th 2025

Recommended