Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:50 IST, June 4th 2024

Lok Sabha: पंजाब से बड़ी खबर, इंदिरा गांधी के हत्यारे के बेटे ने जीता चुनाव; इस सुपरस्टार को हराया

2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं और पंजाब से बहुत बड़ी खबर आई है। यहां इंदिरा गांधी के हत्यारे के बेटे ने चुनाव जीता है।

Reported by: DINESH BEDI
इंदिरा गांधी के हत्यारे के बेटे ने जीता चुनाव | Image: X

Lok Sabha Election Result: 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के नतीजों ने पूरे देश को चौंका दिया है। केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को उम्मीद के उलट काफी कम सीटें मिली हैं। वहीं पंजाब में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पंजाब (Punjab) की एक लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्यारे का बेटा चुनाव जीता है।

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 3 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, जबकि 4 पर उसके पास बढ़त है। वहीं राज्य की सत्ता में आसीन में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक सीट जीती है और 2 पर उसे बढ़त मिली हुई है। 1 सीट पर शिरोमणी अकाली दल (बादल) की लीड है, जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। खडूर साहिब से जहां वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) जीते हैं तो वहीं फरीदकोट में बड़ा उलटफेर हुआ है। 

फरीदकोट से जीता सरबजीत सिंह खालसा

पंजाब के फरीदकोट से निर्दलीय उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा जीते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सरबजीत सिंह खालसा देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे हैं। सरबजीत ने फरीदकोट से पंजाब की सत्ताधारी पार्टी AAP के स्टार उम्मीदवार और CM मान के चहेते करमजीत सिंह अनमोल और बीजेपी के हंसराज हंस को हराया है।

पंजाब की फरीदकोट सीट का हाल

बता दें कि पंजाब की फरीदकोट लोकसभा सीट शिरोमणी अकाली दल (बादल) और कांग्रेस का गढ़ रही है, लेकिन 2014 में यहां से आम आदमी पार्टी (AAP) के साधू सिंह जीते थे, लेकिन 2019 में ये सीट फिर से कांग्रेस के पास आ गई, लेकिन इस बार यहां से निर्दलीय उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा ने जीत दर्ज की है। 

ये भी पढ़ें- CM मान के चहेते और पंजाब के सुपरस्टार करमजीत अनमोल चुनावी दंगल में चित, निर्दलीय उम्मीदवार ने हराया

Updated 18:44 IST, June 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.