Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:23 IST, June 5th 2024

असदुद्दीन ओवैसी से हारने वाली माधवी लता ने कौरव और पांडवों के जरिए किस पर साधा निशाना?

एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद सीट से चुनौती दे चुकीं माधवी लता ने उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट न आने पर रिएक्ट किया।

Reported by: Kiran Rai
माधवी लत्ता | Image: PTI

Madhavi Latha: असदुद्दीन ओवैसी से शिकस्त के बाद फायर ब्राण्ड बीजेपी नेता माधवी लता ने लोकसभा चुनावों, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू से लेकर महाभारत तक की बात की।

माधवी लता के मुताबिक भाजपा सीधा युद्ध करना जानती है लेकिन दूसरे (विपक्ष) छुप कर वार करता है। विपक्षियों के हमलों से भी हम टूट कर लड़े और पीएम, गृहमंत्री से लेकर सीएम योगी की कोशिशों से जबरदस्त जीत हासिल की।

‘हमने सीधी लड़ाई लड़ी और वो...’

भाजपा नेता माधवी लता ने कहा, "भाजपा एक पार्टी के रूप में जानती है कि सीधी लड़ाई कैसे लड़नी है। महाभारत के पांडव केवल सीधा युद्ध करना जानते थे लेकिन कौरव उसी काम को दूसरे तरीके से करना जानते थे, वे पीछे से वार करना जानते थे। पांडवों ने कुरुक्षेत्र का युद्ध तो जीत लिया लेकिन उन्होंने अपने सगे-संबंधियों को खो दिया।

हमने अपनों को खोया, ये अपने कौन?

माधवी लता ने कहा-  उन्होंने अपने पांच पांडवों को खो दिया, जो उनके अपने बच्चे हैं। उन्होंने एक महान योद्धा घटोत्कच और अभिमन्यु को खो दिया। इसलिए इतिहास भी हमें बताता है कि सत्य और अन्याय के युद्ध के बीच सत्य को अपने सगे-संबंधियों की बलि देनी पड़ती है..." माधवी के मुताबिक ये 'अपने सगे संबंधी ' वोटर्स थे, जो विपक्ष के बुने जाल को समझ नहीं पाए। उनके मुताबिक दलित, गरीब, असुरक्षा की भावना से जूझ रहे लोग विपक्ष की कहने में फंस कर रह गए। गलत आरोप, मिस कम्युनिकेशन की वजह से भुलावे में आ गए लेकिन सच्चाई जीतती है। आगे ऐसा होगा।

नीतीश और चंद्रबाबू नायडू पर

नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के एनडीए में बने रहने को लेकर उठ रहे सवालों पर भी माधवी बोलीं। उन्होंने कहा- चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने विकास किया...वो पढ़े लिखे आदमी हैं, अच्छे प्रशासक भी हैं...उनको पता है कि मोदी जी और बीजेपी के साथ काम करना देश के लिए अच्छा होगा।

फर्स्ट टाइमर माधवी 

माधवी लता पहली बार हैदराबाद सीट से लड़ीं।  माधवी लता AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी से 338087 वोटों से हार गईं। ओवैसी को 661981 मत मिले जबकि माधवी लता के पक्ष में 323894 मत पड़ें।

ये भी पढ़ें-'दिल्ली की जनता का वोट अरविंद केजरीवाल की एक-एक चोट का जवाब',अपनी जीत पर बोलीं बांसुरी स्वराज

 

Updated 19:31 IST, June 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.