पब्लिश्ड 14:19 IST, January 2nd 2025
2025 विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश को लेकर हलचल क्यों? लालू दे रहे हैं ऑफर तो बेटा कह रहा है दरवाजे बंद
जेडीयू नेता विजय चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है, हमारी पार्टी और हमारे मुख्यमंत्री दोनों का स्टैंड क्लीयर है कि हमें कहां रहना है।
- चुनाव
- 3 min read
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सियासी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। एक बार फिर से नीतीश कुमार किस पाले में रहेंगे इस बात को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो चुकी है। बीते रविवार को नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए थे जहां उन्हें बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करनी थी और मंगलवार को उनका बिहार वापसी का प्लान था लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया कि नीतीश कुमार को दोनों नेताओं से मुलाकात किए बिना ही सोमवार को वापसी करनी पड़ी। इसको लेकर कड़कती ठंड में भी बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहले ही बयान जारी कर दिया था कि अबकी बार महागठबंधन में नीतीश के लिए दरवाजे बंद रहेंगे।
वहीं इसके बाद बुधवार (1 जनवरी) को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर से ऑफर कर दिया है। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि अगर नीतीश कुमार अगर महागठबंधन में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं और वो जब चाहें तब इसमें शामिल हो सकते हैं। हालांकि लालू के इस बयान पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया भी आ चुकी है और उन्होंने इस ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि 'क्या बोल रहे हैं छोड़िए ना।'
पिता-पुत्र के बयानों में दिखा अंतर
वहीं जेडीयू नेता विजय चौधरी ने भी लालू के बयान पर प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है, हमारी पार्टी और हमारे मुख्यमंत्री दोनों का इस बात को लेकर स्टैंड बिलकुल क्लीयर है कि उन्हें कहां रहना है। हम NDA में है और NDA में ही रहेंगे। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पिता से अलग रुख दिखाते हुए मंगलवार को नीतीश कुमार के खिलाफ अलग ही बयान जारी किया था। तेजस्वी यादव ने नीतीश पर दिल्ली से जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से बिना मुलाकात किए लौटने पर तंज कसते हुए कहा था कि इस बार महागठबंधन में चाचा नीतीश के लिए दरवाजे बंद रहेंगे। जब कि लालू प्रसाद यादव ने आज इसके विपरीत बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है।
RJD में आई बड़ी कन्फ्यूजन!
बिहार की सियासत में मौजूदा हालात को देखते हुए नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी में भी कन्फ्यूजन की स्थिति चल रही है। एक तरफ पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद बताया तो वहीं उनके पिता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को लेकर जारी बयान में कहा कि महागठबंधन के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए हमेशा खुले रहेंगे। इतना ही नहीं तेजस्वी ने तो यहां तक कह दिया था कि साल 2025 नीतीश कुमार के लिए अलविदा वाला साल होगा। वो काफी थके हुए नेता हैं आने वाले वाले साल में बिहार में नई सरकार का गठन होगा।
अपडेटेड 14:19 IST, January 2nd 2025