Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:13 IST, November 3rd 2024

Jharkhand Election: अमित शाह ने किया चुनाव प्रचार का आगाज, हेमंत सरकार पर चुन-चुनकर किया प्रहार

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने आज चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Reported by: Deepak Gupta
Amit Shah | Image: @BJP4jharkhand

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने आज चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने घुसपैठिए, आदिवासियों, यूसीसी, राम मंदिर, धारा 370 सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।

शाह ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये घुसपैठिए झारखंड में हमारी आदिवासी बहन-बेटियों को फुसला कर शादी कर लेते हैं और भेंट में इनकी जमीन हड़प लेते हैं। हम आपसे वादा करते हैं, हम ऐसा कानून लाएंगे कि आदिवासियों की जमीन किसी घुसपैठिए के नाम ट्रांसफर नहीं होगी और ​जिन्होंने हड़पी है, उन्हें भी वापस देनी पड़ेगी।

UCC को लेकर जेएमएम-कांग्रेस अफवाह फैला रहे- अमित शाह

गृहमंत्री ने कहा कि ये (जेएमएम-कांग्रेस) अफवाह फैला रहे हैं कि UCC लागू होने से आदिवासियों का कानून और संस्कृति समाप्त हो जाएगी। आज मैं यहां कह कर जाता हूं कि झारखंड में UCC लागू होगा, लेकिन आदिवासियों पर लागू नहीं होगा। आदिवासियों की संस्कृति और उनके कानून की सुरक्षा मोदी सरकार करेगी।

हेमंत सोरेन सरकार ने नक्सलियों को खुली दी थी, और नक्सली यहां सड़क नहीं बनने देते थे। आदिवासियों के घर में बिजली, पानी नहीं आने देते थे और शौचालय नहीं बनने देते थे। मोदी सरकार ने नक्सलवाद को समाप्त किया है। हेमंत सोरेन ने इसे अपना वोट बैंक बना लिया है। मैं झारखंड के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि हमें जिताएं हम व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित करेंगे और आपकी जमीन पर कब्जा करने वाले सभी लोगों को बाहर निकालेंगे।

माताओं और बेटियों के अपमान का बदला लेंगे- अमित शाह

झारखंड में माताओं और बेटियों के खिलाफ अपराध 49% तक बढ़ गए हैं। हम अपनी माताओं और बेटियों का बदला लेंगे जिनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। हेमंत सरकार रेत माफिया है और आपकी जमीन और आपके संसाधनों को लूट रही है।  हम सभी रेत माफिया को खत्म कर देंगे और उन सभी को जेल में डाल देंगे। आने वाले दिनों में झारखंड में परिवर्तन करना है। इंडी अलायंस की सरकार को उखाड़कर मोदी जी के नेतृत्व में कमल फूल वाली सरकार बनानी है।

भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को बदलना है, पिछड़े समाज के साथ हुए अत्याचारों का बदला लेना है। ये परिवर्तन युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए करना है। आज झारखंड में युवाओं के पास कोई नौकरी की सुरक्षा नहीं है, कोई नौकरी का आश्वासन नहीं है, वर्तमान सरकार को इन सबकी परवाह नहीं है, हम इन सबका खात्मा करेंगे। पेपर लीक हो गए, छात्र मर गए लेकिन सरकार चुप रही, हेमंत बाबू, भाजपा आएगी और पूरी ताकत से आएगी और पीएम मोदी के दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करेगी।

हेमंत सोरेन और उनके साथियों ने  राम मंदिर बनने से परेशानी- अमित शाह

झारखंड के लोग मुझे बताएं कि कश्मीर हमारा है या नहीं? पीएम मोदी ने 2019 में धारा 370 हटाई, उस समय हेमंत और उनके साथी लालू और उनके साथियों के साथ हमारे खिलाफ खड़े थे लेकिन हमने सही कदम उठाया। इन सभी लोगों को अयोध्या में राम मंदिर बनने से परेशानी थी, लेकिन फिर से आप लोगों ने पीएम मोदी को जिताया और उन्होंने मंदिर बनवाया और जय श्री राम के जोरदार नारों से उसका उद्घाटन किया।

हम हर किसान की मदद करेंगे और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपज खरीदेंगे, झारखंड और उसके लोगों को बर्बाद करने में हेमंत, लालू ,सोनिया सभी दोषी थे। पीएम मोदी  ने झारखंड को 3,80,000 करोड़ दिए, इन गुंडों ने दस साल में झारखंड को सिर्फ 84,000 करोड़ दिए। झारखंड की सभी माताओं और बेटियों को 2100 रुपये मिलेंगे, 500 रुपये में गैस देंगे, दिवाली और राखी के दौरान मुफ्त सिलेंडर देंगे। 10 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिलेगी।

झारखंड के पास बहुत सारे संसाधन हैं, लेकिन विडंबना देखिए कि इन बुरे राजनेताओं के कारण झारखंड के लोग देश के सबसे गरीब लोगों में से हैं। हम वादा करते हैं कि किसी को भी मजदूरी या न्यूनतम मजदूरी के लिए झारखंड नहीं छोड़ना पड़ेगा, हम उन्हें यहाँ कमाने में मदद करेंगे और अपने परिवार के साथ रहते हैं। 

अपडेटेड 16:13 IST, November 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: