Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 06:46 IST, November 17th 2024

Jharkhand Big Breaking: पाकुड़ के NDA प्रत्याशी अजहर पर बम से हमला, गाड़ियां क्षतिग्रस्त; बाल-बाल बचे

Jharkhand Politics News Hindi: पाकुड़ के NDA आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम पर बम से हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त। बाल-बाल बचे प्रत्याशी। पुलिस जांच में जुटी। जानिए पूरी

Reported by: Nidhi Mudgill
अजहर इस्लाम | Image: instagram /azhar_islam1234

झारखंड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से NDA उम्मीदवार अजहर इस्लाम पर बरहरवा इलाके में जानलेवा बम हमला हुआ है। घटना उस वक्त हुई जब अजहर इस्लाम क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान पर थे। हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, इस घटना में अजहर इस्लाम को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंची, लेकिन उनकी गाड़ी को गंभीर नुकसान हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पाकुड़ के एसपी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं और अजहर इस्लाम से पूरी घटना की जानकारी ले रहे हैं। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले के पीछे कौन लोग हैं और इसे अंजाम देने की वजह क्या थी। घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और क्षेत्र में पुलिस गश्त जारी है। 

दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ- अजहर 

घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, कोटालपोखर थानेदार चंदन कुमार भैया के साथ-साथ आसपास के कई थाना क्षेत्रों की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। अजहर इस्लाम बरहड़वा से जनसंपर्क कर वापस लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई। उनकी ओर से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें वाहन पर बम चलने के निशान हैं। उन्होंने कहा कि कॉम्पिटिटर हार के डर से बौखला गए हैं। उनपर दूसरी बार जानलेवा हमला कराया गया है। कहा कि क्या यह बंगाल है? मैं पूछता हूं यहां की हेमंत सरकार और यहां के प्रशासन से कि यह कहां तक उचित है। इसका खामियाजा विपक्ष को हार से मिलेगा। जीवन में पहली बार चुनावी मैदान में आया तो विपक्ष जान लेने पर उतारू हो गया। अगर ताकत है लोकतंत्र के तरीके से लड़ो। उधर, एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बताया कि प्रत्याशी ने हमले की शिकायत की है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 

महेशपुर एसटी विधानसभा सीट के बारे में जाने 

महेशपुर एसटी सुरक्षित विधानसभा सीट में महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी प्रोफेसर स्टीफन मरांडी और एनडीए गठबंधन के BJP प्रत्याशी नवनीत हेंब्रम के बीच कांटे की लड़ाई है। इस चुनाव में स्टीफन जहां अपनी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं BJP प्रत्याशी नवीनीत हेम्ब्रम महेशपुर में 25 सालों से बंजर रही भूमि पर कमल खिलाने के लिए आतुर दिख रहे हैं। नवनीत राजनीति में नया चेहरा हैं और महेशपुर में पुलिस अधिकारी रहते यहां काफी लोकप्रिय हो गए थे।

यह भी पढ़ें: 'जितने भी जिले हैं उसमें सनातन न्यास...', देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा दावा

अपडेटेड 07:27 IST, November 17th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: