पब्लिश्ड 15:54 IST, August 27th 2024
J&K चुनाव को लेकर BJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, वैष्णो देवी से कौन? पूरी List
Election 2024: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी करदी है। इस लिस्ट में 29 प्रत्याशियों को नाम है।
- चुनाव
- 3 min read
BJP Third List: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने कुल 29 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। जिसमें दूसरे चरण के 10 और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवार शामिल हैं। इससे पहले बीजेपी की दो लिस्ट जारी हुई हैं। सोमवार को बीजेपी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट वापस ले ली थी।
बीजेपी ने श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है। नई लिस्ट में रोहित दुबे का टिकट काटकर बलदेव राज शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले बीजेपी ने जो अपनी लिस्ट वापस ली थी उसमें वैष्णो देवी विधानसभा सीट से रोहित दुबे को प्रत्याशी बनाया था। श्री माता वैष्णो देवी सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है।
कांग्रेस ने उतारे 9 उम्मीदवार
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को डोरू से और प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल से मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस ने यह सूची सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ सीट बंटवारे पर समझौता होने के बाद जारी की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में क्रमशः 51 और 32 सीट पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है।
पार्टी ने त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को मैदान में उतारा है।
उमर अब्दुल्ला ने तोड़ी कमस
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में गंदेरबल विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमाएंगे। यह पूर्व मुख्यमंत्री के लिए यू-टर्न है, उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने की कसम खाई थी। पार्टी के 32 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें गंदेरबल विधानसभा सीट के लिए उमर अब्दुल्ला का नाम भी शामिल है। अब्दुल्ला इस निर्वाचन क्षेत्र का विधानसभा में 2009 से 2014 तक प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। तब वह गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री थे।
तीन चरणों में चुनाव
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं। पहले चरण के तहत 18 सितंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और तीसरा चरण के तहत एक अक्टूबर को वोट डाले जाएगें। मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।
अपडेटेड 17:09 IST, August 27th 2024