Published 17:41 IST, October 8th 2024
भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा सीट से नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार से हारे
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 29 सीट पर जीत दर्ज की, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा सीट पर जीत दर्ज करने में विफल रहे।
- चुनाव
- 2 min read
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मंगलवार को 29 सीट पर जीत दर्ज की, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट पर जीत दर्ज करने में विफल रहे।
हार के बाद रैना ने कहा कि उन्होंने ‘‘जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया है’’।
निर्वाचन आयोग (ईसी) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रैना को 27,250 वोट मिले और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सुरिंदर चौधरी से 7,819 मतों के अंतर से हार गए। चौधरी को 35,069 मत मिले।
रैना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया है। मैं उनके समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।’’
सैंतालीस वर्षीय रैना ने भाजपा को समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘भाजपा ने रिकॉर्ड 29 विधानसभा सीट पर विजय के साथ अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। हम मतदाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र की हार से हमें झटका लगा है। हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं, लेकिन भाजपा इस चुनाव में मिली बेहतरीन जीत से अभिभूत है। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक वोट शेयर भी हासिल किया है।’’
भाजपा नेता ने मंगलवार सुबह मतगणना शुरू होने से पहले ऐतिहासिक बावे काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की।
रैना पहली बार 37 साल की उम्र में नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पहुंचे थे। इससे पहले, वह 34 साल की उम्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजपा युवा विंग) के अध्यक्ष चुने गए थे और बाद में 41 साल की उम्र में भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष बने।
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहली बार 29 सीट जीती हैं।
Updated 17:41 IST, October 8th 2024