Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:41 IST, December 21st 2024

अमेरिका: बाइडन ने विधेयक पर हस्ताक्षर किए, सरकार के ठप होने की आशंका टली

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे क्रिसमस से पहले सरकार के ठप होने की आशंक टल गई है।

US President Joe Biden | Image: AP

Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे क्रिसमस से पहले सरकार के ठप होने की आशंक टल गई है।

इसके साथ ही वॉशिंगटन में कई दिनों से चल रही उथल-पुथल का अंत हो गया, क्योंकि कांग्रेस ने समय सीमा बीतने के बाद द्विदलीय बजट योजना पारित की थी और वार्ता में डोनाल्ड ट्रंप की मुख्य मांग खारिज कर दी थी।

ये समझौता सरकार को 14 मार्च तक वर्तमान स्तर पर वित्तपोषित करेगा और आपदा सहायता के लिए 100 अरब अमेरिकी डॉलर और किसानों को कृषि सहायता के लिए 10 अरब अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा।

अमेरिकी संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव’ के अध्यक्ष एवं रिपब्लिकन सांसद माइक जॉनसन ने कहा था कि सांसद ‘‘हमारे दायित्वों को पूरा करेंगे’’ और संघीय सरकार को ठप नहीं होने देंगे। लेकिन एक उथल-पुथल भरे सप्ताह के अंत में परिणाम अनिश्चित था क्योंकि ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया था कि समझौते में सरकार की उधार सीमा में वृद्धि का मुद्दा भी शामिल हो और अगर ऐसा नहीं होता को सरकार को ठप होने दें।

जॉनसन की संशोधित योजना को निचले सदन ने 34 के मुकाबले 366 मतों से और सीनेट ने आधी रात के बाद इसे 11 के मुकाबले 85 मतों से पारित कर दिया। इसके बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि उसने ‘शटडाउन’ (वित्त नहीं होने पर सरकारी कामकाज ठप) की तैयारियां बंद कर दी हैं।

सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर ने कहा, ‘‘ सरकार अब ठप नहीं होगी।’’

ये भी पढ़ें- इस्लामिक देश कुवैत में कितने भारतीय रहते हैं? हाला मोदी इवेंट में बोले PM-मिनी हिंदुस्तान दिख रहा है

Updated 22:41 IST, December 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.