Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:16 IST, May 14th 2024

'मेरी FIR रामबाण से शुरू हुई', हैदराबाद में केस दर्ज होने पर भड़कीं माधवी लता

हैदराबाद में AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी को माधवी लता टक्कर दे रही हैं। ये पहली बार है कि बीजेपी ने हैदराबाद सीट से किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
हैदराबाद बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता | Image: ANI

Madhavi Latha: हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार माधवी लता अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से भड़क गई हैं। माधवी लता ने 13 मई को हैदराबाद में फर्जी मतदान के आरोप लगाए थे। इस दौरान बीजेपी कैंडिडेट को पोलिंग बूथ पर कुछ महिला मतदाताओं से पूछताछ करते हुए देखा गया था। इसी को लेकर उनके खिलाफ FIR हुई है। इस पर जवाब देते हुए माधवी लता ने कहा है कि मुझे सच बोलने के लिए FIR जैसा मेडल मिल रहा है।

अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता कहती हैं- 'हमें जानकारी मिली कि पीठासीन अधिकारी ने एक नाबालिग लड़की को वोट डालते हुए पकड़ा। वो FIR दर्ज नहीं कर रहे हैं। वो मुझ पर FIR कराने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन दूसरों पर नहीं।' माधवी लता आगे कहती हैं- "मेरी FIR 'राम बाण' से शुरू हुई। मुझे सच बोलने के लिए FIR जैसा मेडल मिल रहा है।"

क्या है पूरा मामला?

एक दिन पहले सोमवार को माधवी लता ने दावा किया कि 90 प्रतिशत बूथों पर गड़बड़ी हुई है। माधवी लता ने आरोप लगाए कि पुलिस ने महिला कांस्टेबलों को मतदाता पहचान पत्र के साथ चेहरे की जांच करने का निर्देश नहीं दिए। जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है।'

माधवी लता का एक वीडियो आया था, जिसमें वो पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिलाओं से बुर्का हटवाकर के मतदाता पहचान पत्र की जांच कर रही थीं। बीजेपी नेता ने बताया कि उन्होंने महिलाओं से केवल अपनी पहचान सत्यापित करने का अनुरोध किया था और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। माधवी लता ने कहा था- 'मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना आईडी कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं एक पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ, मैंने उनसे केवल अनुरोध किया। अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है, तो इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं।'

हैदराबाद में माधवी लता पर केस दर्ज हुआ

वीडियो सामने आने पर हैदराबाद पुलिस ने बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामला आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत दर्ज किया गया।

हैदराबाद में ओवैसी के खिलाफ उतरी हैं माधवी लता

हैदराबाद लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान संपन्न हो गया। हैदराबाद के चुनावी दंगल में AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी को माधवी लता टक्कर दे रही हैं। ये पहली बार है कि बीजेपी ने हैदराबाद सीट से किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चार बार के सांसद हैं। बीआरएस ने गद्दाम श्रीनिवास यादव को यहां अपना कैंडिडेट बनाया।

यह भी पढ़ें: इंदौर में बीजेपी और कांग्रेस समर्थित 'नोटा' की चुनावी जंग में 7.5 प्रतिशत घटा मतदान

Updated 16:44 IST, May 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.