पब्लिश्ड 16:56 IST, October 9th 2024
Haryana: सावित्री जिंदल की निर्दलीय जीत के बाद BJP को समर्थन का ऐलान, कहा- मैं सिर्फ हिसार के...
हिसार की बड़ी नेता सावित्री जिंदल ने BJP को समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, मैं सिर्फ और सिर्फ हिसार का विकास चाहती हूं।
- चुनाव
- 4 min read
Savitri Jindal joins BJP : हिसार की बड़ी नेता सावित्री जिंदल ने BJP को समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, 'मुझे घर पर धर्मेंद्र जी और विप्लव जी के आने से बहुत खुशी हुई। मैं सिर्फ और सिर्फ हिसार का विकास चाहती हूं और इसी उद्देश्य के तहत मैं हिसार के विकास के लिए सरकार को समर्थन देती हूं।'
सावित्री जिंदल ने साफ तौर पर कहा कि उनका राजनीति में उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ हिसार के लोगों के लिए काम करना और इस क्षेत्र को बेहतर बनाना है। उन्होंने अपने दिवंगत पति ओपी जिंदल के सपनों का जिक्र करते हुए कहा, 'हिसार में मेरे पति ओपी जिंदल के अधूरे सपनों को पूरा करने का समय आ गया है। हिसार की जनता ने हमें बहुत आशीर्वाद दिया है और मैं उनकी सेवा में तत्पर रहूंगी।'
सावित्री जिंदल के बेटे ने बताई सारी बार
सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल ने इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए बताया कि 'धर्मेंद्र प्रधान, विप्लव देव और शिवेंद्र नागर मां से मिलने के लिए घर आए थे। मां ने BJP को समर्थन देने का फैसला किया है क्योंकि वे हिसार के विकास को सर्वोपरि मानती हैं।' धर्मेंद्र प्रधान ने सावित्री जिंदल को आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार पूरी तरह से हिसार के विकास और उनके मान-सम्मान की रक्षा के लिए काम करेगी।
राजेश जून, देवेंद्र कादियान ने भी दिया समर्थन
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। बीजेपी ने एक बार फिर से सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है। राज्य में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और इसमें निर्दलीय विधायकों की भूमिका अहम रही है। निर्दलीय विधायक राजेश जून और देवेंद्र कादियान ने हरियाणा में बीजेपी को अपना समर्थन दिया है।
हरियाणा की गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने बीजेपी को समर्थन देते हुए कहा कि, 'मैं बीजेपी सरकार का समर्थन कर रहा हूं। गन्नौर की सभी 36 बिरादरी ने मुझे वोट दिया है और उनकी आकांक्षाएं सरकार में शामिल होकर ही पूरी हो सकती हैं।'
हरियाणा में BJP हुई और मजबूत
राजेश जून और देवेंद्र कादयान के समर्थन के साथ, ही बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था। यह समर्थन ऐसे वक्त में आया है जब बीजेपी के लिए कुछ सीटों पर स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई थी। निर्दलीय विधायकों के इस फैसले से बीजेपी का जनादेश और भी मजबूत हो गया है।
राजेश जून और देवेंद्र कादयान, दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली माने जाते हैं। राजेश जून फरीदाबाद क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं, जबकि देवेंद्र कादयान जींद जिले से चुनाव जीते हैं। दोनों नेताओं का बीजेपी को समर्थन देना पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे सरकार बनाने की प्रक्रिया को तेजी मिलेगी।
PM और शाह ने किया निर्दलीय विधायकों का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने निर्दलीय विधायकों के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार विकास और सुशासन की दिशा में काम करना जारी रखेगी। मुख्यमंत्री पद को लेकर भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा, वहीं माना जा रहा है कि नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, जो ओबीसी वर्ग से आते हैं। हरियाणा में यह तीसरी बार होगा जब बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है और निर्दलीय विधायकों का यह समर्थन बीजेपी के लिए निर्णायक साबित हुआ है।
हरियाणा में किस पार्टी को कितनी सीटें?
बता दें कि 8 अक्टूबर को घोषित नतीजों के मुताबिक बीजेपी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी को 48 सीटों पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली है। जबकि INLD के 2 उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे। वहीं, तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव में बाजी मारी।
अपडेटेड 16:56 IST, October 9th 2024