Download the all-new Republic app:

Published 20:03 IST, October 7th 2024

Haryana Election Result: आज आएंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे, कहां-कैसे देखें? यहां जाने सबकुछ

Haryana Election Result 2024: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने चुनाव के नतीजों के बारे में खास जानकारी दी है काउंटिंग कैसे होगी सब बताया।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
×

Share


हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कल | Image: Republic Digital

Haryana Election Result 2024: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव- 2024 के लिए काउंटिंग 8 अक्टूबर 2024 को सुबह 8 बजे शुरू होगी। प्रदेश के 22 जिलों में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 93 मतगणना केंद्र बनाए गए है। इसमें बादशापुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2-2 मतगणना केंद्र और बाकी 87 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां पर काउंटिंग होगी। मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 90 मतगणना ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी की गई।

पंकज अग्रवाल ने बताया कि काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। 93 मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की 30 कंपनियां लगाई गई है। मतगणना केंद्रों को 3 स्तर की सुरक्षा घेरे में रखा गया है। सबसे अंदरूनी सुरक्षा घेरे में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उसके बाद राज्य आर्म्ड पुलिस और सबसे बाहरी दायरे में जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। प्रदेश भर में स्थापित किए गए मतगणना केन्द्रों पर लगभग 12 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

90 स्ट्रांग रूम में लगे CCTV कैमरे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में पर्याप्त संख्या में नाके लगाए गए हैं। मतगणना के लिए स्थापित किए गए 90 स्ट्रांग रूम में CCTV कैमरे भी लगाए गए है ताकि प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा सके। यहां पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर पूरे मतगणना केंद्र परिसर में CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि मतगणना संबंधी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

PC : PTI 

मतगणना केंद्र में मोबाइल की अनुमति नहीं

मतगणना की तैयारियों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त/जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की गई और दिशा निर्देश दिए गए कि 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना सुव्यवस्थित ढंग से करवाई जाए। उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पहले 8 बजे पोस्टल बैलेट और इसके आधे घंटेे बाद ईवीएम की मतगणना शुरू की जाएगी। मतगणना के हर राउंड की सटीक जानकारी समय पर अपलोड की जाए। मतगणना के दिन उम्मीदवारों/ उनके प्रतिनिधियों, आरओ/एआरओ और ईसीआई पर्यवेक्षक की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के तहत स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। इसके अलावा, मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी दिखेंगे नतीजे

इस दौरान मतगणना केन्द्रों में और उसके आस पास सिर्फ ऑफिशियल व्यक्ति, अधिकारी या कर्मचारी ही जा सकेंगे। आमजन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि मतगणना क्षेत्र के आस-पास भीड़ न करे, बल्कि घर बैठे ही परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए भारत निर्वाचन चुनाव आयोग की वेबसाइट http://results.eic.in/  पर जाना होगा। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App) पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर

उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों पर मीडिया के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है, ताकि वह वहां से परिणाम की नवीनतम जानकारी हासिल कर सकें। मतगणना केंद्रों में सिर्फ ऑफिशियल व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा, मतगणना से सम्बंधित सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैले। मतगणना से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 0172-1950, कंट्रोल रूम टेलीफोन 0172-2701362 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: PM से मुलाकात के बाद मालदीव को बड़ी सौगात, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने दिया धन्यवाद

यह भी पढ़ें:  Haryana Election Result से ऐन पहले दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा दावा, कहा- देश की राजनीति पर पड़ेगा फर्क

Updated 06:04 IST, October 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.