पब्लिश्ड 22:17 IST, October 11th 2024
शपथ से पहले हरियाणा के कार्यवाहक CM नायब का बड़ा ऐलान, '25000 युवाओं का रिजल्ट जल्द, MPS पर भी..'
हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि, 'हमने 25,000 युवाओं को जॉइनिंग लेटर देने का वादा किया था और हम अपने वादे को पूरा कर रहे हैं।'
- चुनाव
- 4 min read
Nayab Singh Saini News: हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने युवाओं के सपनों को चूर-चूर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उनकी सरकार रिजल्ट जारी नहीं कर पाई थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। सैनी ने यह भी कहा कि, 'आज रात को भी रिजल्ट निकल सकता है या कल तक आ सकता है। हमने 25,000 युवाओं को जॉइनिंग लेटर देने का वादा किया था और हम अपने वादे को पूरा कर रहे हैं।'
हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार बिना पर्ची, बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी देने के काम को निरंतर जारी रखेगी। युवाओं को आगे बढ़ाना और रोजगार के नए अवसर प्रदान करना उनकी सरकार का मकसद है।
नायब सैनी का धान की खरीद पर भी बड़ा ऐलान
इसके साथ ही, उन्होंने धान की खरीद पर भी बड़ा ऐलान किया। सैनी ने कहा कि उनकी सरकार ने धान के उत्थान के लिए कदम उठाए हैं और आज से धान की खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसपी के ऊपर धान की परचेस हो चुकी है और MSP पर हर किसान के एक-एक दाने को खरीदा जाएगा। सरकार का कमिटमेंट है कि MSP पर खरीद करके किसानों के खाते में सीधा पैसा जमा किया जाएगा, जिससे किसानों को सही कीमत मिल सके।
भर्ती प्रक्रिया प्राथमिकता पर रहेगी- नायब सैनी
हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण एक अहम कदम होगा, जहां विजयी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री और मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके बाद, नई सरकार अपने वादों को पूरा करने की दिशा में तेजी से कदम उठाएगी, जिसमें युवाओं की भर्ती प्रक्रिया भी प्राथमिकता में रहेगी।
गौरतलब है कि हरियाणा में मंगलवार यानी (15 अक्टूबर) को हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। पंचकूला सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड में ये शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए परेड ग्राउंड में एक लाख लोगों के बैठने की योजना बनाई गई है। इस कार्यक्रम में देश के उद्योगपतियों और बड़ी हस्तियों को भी इस समारोह को आमंत्रित किया जाएगा।
ये नेता बन सकते हैं मंत्री
मंगलवार (15 अक्टूबर) को सीएम नायब सिंह सैनी के अलावा 12 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हरियाणा की नई नायब सिंह सैनी सरकार में अनिल विज, कृष्ण बेदी, कृष्णलाल पंवार, अरविंद शर्मा, कृष्ण मिड्डा, महिपाल ढांडा, मूलचंद शर्मा, लक्ष्मण यादव, राव नरबीर, सुनील सांगवान, बिपुल गोयल, तेजपाल तंवर को मंत्री बनाया जा सकता है।
नायब सिंह सैनी ने बीजेपी नेताओं से की थी मुलाकात
बता दें कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद हरियाणा में नई सरकार के प्रमुख के रूप में अपने संभावित शपथ ग्रहण से पहले नायब सिंह सैनी ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी। वहीं बीजेपी ने चुनावों के दौरान संकेत दिया था कि मार्च में मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर लाल खट्टर की जगह लेने वाले और अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले सैनी अगर जीतते हैं तो शीर्ष पद के लिए वह पार्टी की पसंद होंगे।
चुनाव में बीजेपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
गौरतलब है कि बीजेपी ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 48 सीट हासिल की हैं इसके अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवों ने भी बीजेपी को समर्थन दे दिया है। वहीं कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं। इसके अलावा इस चुनाव में जेजेपी और आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया और इनेलो सिर्फ दो सीट जीतने में सफल रही।
अपडेटेड 22:17 IST, October 11th 2024