पब्लिश्ड 16:54 IST, August 26th 2024
'मैं BJP में नहीं जाऊंगा...' दुष्यंत चौटाला के बयान पर खट्टर बोले- 'उन्हें किसने बुलाया?'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, 'मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा' इसपर मनोहर लाल खट्टर ने चुटकी लेते हुए कहा कि, 'उन्हें (दुष्यंत चौटाला) किसने बुलाया?'
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read
Dushyant Chautala and Manohar Lal Khattar News: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल आज दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, 'मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा' इसपर मनोहर लाल खट्टर ने चुटकी लेते हुए कहा कि, 'उन्हें (दुष्यंत चौटाला) किसने बुलाया?'
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, ‘निश्चित रूप से, BJP तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी और एक नया रिकॉर्ड बनेगा, हम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जीत हासिल करेंगे।’
अहम पार्टी बनकर उभरेगी जेजेपी- दुष्यंत
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रमुख और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने रविवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत की। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में जननायक जनता पार्टी अहम पार्टी बनकर उभरेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में नहीं जाएंगे।
दुष्यंत चौटाला बोले- बीजेपी में नहीं जाऊंगा
दुष्यंत चौटाला ने कहा- 'मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह INDI गठबंधन के साथ गठबंधन करेंगे, तो उन्होंने कहा कि देखते हैं अगर हमारे पास संख्या होती है और हां, अगर हमारी पार्टी को प्राथमिकता दी जाती है, तो क्यों नहीं?'
यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut के किसानों पर दिए विवादित बयान से BJP ने किया किनारा
एनडीए में नहीं मिला सम्मान- दुष्यंत
एनडीए के साथ गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 'मैं साढ़े चार साल एनडीए के साथ रहा हूं। पहलवानों, किसानों समेत तमाम मुद्दों के बावजूद मैंने अपना रुख कभी एनडीए से अलग नहीं किया। इसके बावजूद एनडीए में सम्मान नहीं मिला, ऐसे में आने वाले समय में कौन आश्वासन देगा? बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जेजेपी के 10 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई थी। वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में जेजेपी को सिर्फ 0.87 फीसदी वोट शेयर ही मिला। जेजेपी का कोई भी उम्मीदवार हरियाणा में सीट नहीं जीत सका। वहीं लोकसभा चुनाव में पार्टी के हार के कारणों पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शायद जेजेपी किसानों की भावनाओं को समझने में नाकामयाब रही, जिसकी कीमत चुकानी पड़ी है।
अपडेटेड 17:23 IST, August 26th 2024