Published 17:44 IST, October 8th 2024
Haryana Election Result: 'जिंदगी का साथ निभाता...': मतगणना के बीच भाजपा के अनिल विज ने गाया गीत
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा के जीत की ओर बढ़ने के बीच पार्टी नेता अनिल विज ने गीत “मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया...” गाया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा के जीत की ओर बढ़ने के बीच पार्टी नेता अनिल विज ने मंगलवार को दिग्गज अभिनेता देव आनंद पर फिल्माया गया गीत “मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया...” गाया।
अपनी गायन प्रतिभा के लिए भी चर्चित भाजपा के तेजतर्रार नेता विज अंबाला कैंट से छह बार विधायक रह चुके हैं और इस बार भी वह सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।
रुझानों के अनुसार, शुरुआत में वह इस निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा से कुछ समय के लिए पिछड़े थे, लेकिन निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर नवीनतम रुझानों के अनुसार, विज 7277 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।
विज (71) ने 1961 की फिल्म “हम दोनो“ का गीत-- “मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया...” गाया।
हालांकि भाजपा ने चुनावों से पहले यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर पार्टी जीतती है तो नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन विज ने हाल ही में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी।
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए विज काफी अच्छे मूड में नजर आए। उन्होंने कुछ पत्रकारों से कहा, “आपके चैनल सुबह दिखा रहे थे कि कांग्रेस 70 सीट पर और भाजपा 18 सीट पर आगे है। यह तब हुआ जब पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई थी।”
पिछले महीने दिए गए उनके इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे, विज ने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी के लिए खुद को समर्पित किया है और कभी कुछ नहीं मांगा।
उन्होंने कहा था, “ लेकिन जब सैनी ने खट्टर की जगह ली तो लोगों ने कहा कि अनिल विज क्यों नहीं। राज्य और मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कई लोगों ने इस संबंध में मुझसे मुलाकात की... मैंने हमेशा अपनी पार्टी के आदेशों का पालन किया है, लेकिन मैंने कहा कि अगर पार्टी मुझे (मुख्यमंत्री) बनाती है तो मैं हरियाणा की ‘‘तकदीर और तस्वीर’’ बदल दूंगा।’’
विज ने कहा था, “और अगर पार्टी ने चाहा, आपसे अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी।”
मार्च में विज इस बात से नाराज बताए गए थे कि जब भाजपा ने खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को लाने का फैसला किया था, तो उन्हें इस बारे में अवगत नहीं कराया गया था।
विज को बाद में सैनी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में भी जगह नहीं मिली। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने मार्च में सैनी के शपथ ग्रहण समारोह से भी दूरी बनाए रखी थी।
अप्रैल में अंबाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विज ने किसी का नाम लिए बिना कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें अपनी ही पार्टी में बेगाना बना दिया है।
Updated 17:44 IST, October 8th 2024