Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:49 IST, September 19th 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव: CM सैनी का बड़ा बयान, बोले- 'कांग्रेस शोषण करती है, BJP ने किए वादे पूरे'

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: नजदीक आते ही सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। राज्य की 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में एक चरण में ही 5 अक्टूबर को मतदान होना है।

Reported by: Nidhi Mudgill
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी | Image: ANI

CM Nayab Singh Saini on Congress : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नजदीक आते ही हरियाणा में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। राज्या की 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में एक चरण में ही पांच अक्टूबर को मतदान होना है। चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस बोलती है, फिर शोषण करती है।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने 2024 के संकल्प पत्र को धरातल पर उतारेगी। सीएम सैनी ने यह भी दावा किया कि पार्टी ने पहले किए गए वादों को पूरा किया है और आगामी घोषणापत्र को भी 100 प्रतिशत पूरा करने का भरोसा जताया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा (PM Modi Rally in Haryana) में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे, जिनमें से पहली 26 सितंबर को सोनीपत में होगी, दूसरी 2 अक्टूबर को पलवल में और तीसरी रैली हिसार में होने वाली है, जिसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि इन रैलियों के जरिए पार्टी प्रदेश में अपना चुनाव प्रचार बड़े लेवल पर करेगी।

हरियाणा में PM मोदी करेंगे 3 और रैलियां

हालांकि हाल ही में सोनीपत में होने वाली रैली का स्थान बदलकर अब राई (राजीव गांधी एजुकेशन सिटी) से गोहाना कर दिया गया है। बीजेपी के जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा ने पार्टी नेताओं के साथ गोहाना में रैली के लिए स्थान का निरीक्षण किया। यह रैली गोहाना में रोहतक-पानीपत हाईवे के बाईपास के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की खाली जगह पर होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसी स्थान पर रैली को संबोधित किया था, जिससे इस स्थान का राजनीतिक महत्व और बढ़ गया है।

हरियाणा में  BJP की चुनावी रणनीति

हरियाणा में होने वाली तीन बड़ी रैलियों से यह स्पष्ट है कि बीजेपी राज्य के चुनावी माहौल को पूरी तरह से अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने इन रैलियों के लिए जिम्मेदारियां भी बांट दी हैं। राई में होने वाली रैली के संयोजक मोहन लाल बड़ौली खुद होंगे, जबकि हिसार रैली के संयोजक पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई होंगे। पलवल रैली का नेतृत्व केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे। इसके अलावा, बीजेपी के प्रमुख नेता जैसे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, और बाकी बड़े केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम भी निर्धारित किए जा रहे हैं।

कब है हरियाणा में मतदान?

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नजदीक आते ही हरियाणा में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। राज्या की 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में एक चरण में ही पांच अक्टूबर को मतदान होना है। बीजेपी की राज्य में सरकार है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में पार्टी ने पिछले चुनावों में सफलता हासिल की थी। लेकिन इस बार चुनौती और कड़ी है क्योंकि विपक्षी दल भी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

कांग्रेस में चल रही अभी भी गुटबाजी

कांग्रेस पार्टी हरियाणा में बीजेपी की प्रमुख विपक्षी पार्टी है, लेकिन फिलहाल पार्टी के भीतर गुटबाजी और नेतृत्व का संकट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। हरियाणा कांग्रेस में जीत से पहले ही मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है, जो पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी झूठ बोलकर राजनीति कर रही है और उसके पास हरियाणा में कोई ठोस नेतृत्व नहीं है। कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को लेकर पार्टी में चल रही खींचतान भी सुर्खियों में है।

आम आदमी पार्टी की भूमिका

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) भी हरियाणा चुनाव में सक्रिय रूप से प्रचार करने की योजना बना रही है। हालांकि, BJP ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जेल से ही सरकार चलाने का रिकॉर्ड बनाया है और हरियाणा की जनता उनसे सवाल करेगी।

वहीं, हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के साथ किसी भी गठबंधन की संभावना को BJP ने सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी का कहना है कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवार रहे रोहतास जांगड़ा के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद भी बीजेपी ने किसी निर्दलीय का समर्थन नहीं किया है।

चुनावी प्रचार और BJP का घोषणा पत्र

बीजेपी का चुनावी प्रचार अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों से और गति पकड़ेगा। इसके साथ ही, BJP ने हरियाणा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र नाम से जारी किए गए बीजेपी के घोषणा पत्र में किसानों के साथ-साथ महिलाओं का खयाल भी रखा गया है। संकल्प पत्र में हरियाणा के सभी अग्निवीरों को परमानेंट नौकरी देने का वादा भी किया गया है।

कांग्रेस ने भी जारी किया गारंटी पत्र

हरियाणा विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने भी अपना गारंटी पत्र जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय (AICC Headquarter) में कांग्रेस की 7 प्रमुख गारंटियों ( Congress manifesto) की घोषणा की है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां और केंद्रीय नेताओं की सक्रियता से पार्टी को एक मजबूत आधार मिलने की संभावना है। दूसरी ओर, कांग्रेस और बाकि विपक्षी दलों के लिए यह चुनाव एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। बीजेपी अपनी विकास योजनाओं और केंद्र सरकार की नीतियों को आगे रखकर चुनाव जीतने की रणनीति बना रही है।

यह भी पढ़ें:  Haryana Election 2024: हरियाणा में हवा का रुख मोड़ने आ रहे PM मोदी? करेंगे ताबड़तोड़ 3 और रैलियां

यह भी पढ़ें: पाक के रक्षामंत्री के बयान पर अनुराग ठाकुर का सवाल- 'क्या राहुल टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़े हैं?'

अपडेटेड 21:49 IST, September 19th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: